स्टेशन कन्नौज
रिपोर्ट विलाल अली कन्नौज जिला संवाददाता
कन्नौज के मकरंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत कनपटियापुर गांव के बाहर खेतो में गुरुवार को सरकारी गेहूं के पैकेट रखे होने की जानकारी सूत्रों द्वारा जिला प्रशासन के अधिकारियो को दी गई। जानकारी मिलते ही जिला प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। गुरुवार की दोपहर एआरओ मनोज गेहराना व नायब तहसीलदार भूपेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की जिसमें 100 पैकेट सरकारी मार्का का जब्त किया। यारों मनोज गेहराना ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कनपटी पर गांव के बाहर खेतों में गेहूं का स्टॉक रखा हुआ है जिस पर उन में छापेमारी की और 100 पैकेट बरामद किया इस बात की पड़ताल की जा रही है कि किन लोगों के द्वारा यहां पर गेहूं का स्टॉक किया गया था
0 Comments