Bottom Article Ad

Showing posts with the label umariya birsinghpur paliShow all
*सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह के प्रयासों से शहडोल नागपुर ट्रेन का हुआ पाली में स्टॉपेज:दिलीप पांडे* शहडोल नागपुर ट्रेन के पाली में स्टॉपेज को लेकर नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह से लगातार मांग करते रहे की यह ट्रेन पाली में रुके l लोगों की मांगों को देखते हुए क्षेत्र की संसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव व प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी से चर्चा कर अति शीघ्र इस मांग को पूरा करने के विषय में चर्चा की l भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि लोकप्रिय सांसद के सफल सफल प्रयास से आज एक सार्थक पहल पाली नगर में फलीभूत हुई l क्षेत्र की जनता का आवागमन सुगमता और सरलता के साथ नागपुर होगा l पाली नगर के सभी वर्गों के नेताओं और जनप्रतिनिधियों व्यापारी बंधुओ ने लोकप्रिय सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया l भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि 9मार्च24 से यह ट्रेन पाली रेलवे स्टेशन में शीघ्र रुकेगीl ओके ट्रेन के पाली स्टॉपेज को लेकर लोगों में अपार उत्साह और खुशी की लहर है जिला अध्यक्ष पांडे जी ने बताया कि  9 मार्च 24 को प्रातः 5.30 बजे ट्रेन का पाली रेलवे स्टेशन में अभिनंदन करने व रेलवे के अधिकारियों को आभार प्रदर्शित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ता वा नगर के गणमान्य नागरिक रेलवे स्टेशन जाकर पाली नगर में ट्रेन का अभिनंदन करेंगेl