Bottom Article Ad

30 सवारियों से खचाखच भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलटी, करीब एक दर्जन लोग हुए घायल



ओमप्रकाश -उमरिया, मानपुर
उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा मुख्यालय से एक सवारी आटो वाहन के अचानक पलट जाने के कारण करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए जिन्हे उपचार हेतु मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है,वहीं कुछ गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
         मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार के दिन मानपुर में साप्ताहिक बाजार लगने के कारण दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग बाजार करने आते हैं वही क्षेत्र का लास्ट ऑटो वाहन होने के नाते भारी संख्या में लोग उक्त आटो वाहन में चढ़ गए वहीं ड्राइवर द्वारा मानपुर से ओभर सवारी लोड कर नौगवां के लिए चल दिया। इतना ही नही रास्ते में पड़ने वाले गांव जैसे सेमरा देवरी छपडौर आदि ग्राम की सवारी भी उक्त आटो में सवार किए हुए था। बताया जाता है की मानपुर से करीब 2 किलोमीटर जाने के बाद ठीक जैसे ही उक्त आटो भड़ारी नदी के ऊपर पुल में पहुंचा तभी वह आटो वाहन बहक गया और ड्राइवर ने वाहन से अपना संतुलन खो दिया जिस कारण आटो मौके पर ही पलट गया।
आटो के पलटते ही लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं राहगीरों द्वारा आटो में फंसे लोगों को निकाला गया इसी दरमियान किसी ने पुलिस को सूचना दिए साथ ही 108 वाहन को भी जानकारी दिए और देखते ही देखते घायलों को मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डाक्टर द्वारा बारी बारी से सभी घायलों का इलाज किया गया। वहीं आटो में सवार घायलों द्वारा बताया गया की उक्त आटो ग्राम नौगमा के किसी पटेल का बताया जा रहा है जो अभी हाल ही में आटो वाहन को खरीद कर सवारी ढोने में उपयोग कर रहा था जिस कारण ड्राइवर भी कुल मिला कर अनाड़ी ही था और घटना के बाद वह मौके से फरार भी हो गया। घायलों में परमेश्वर पाल उम्र 65 निवासी नौगामा,मीरा यादव निवासी देवरी उम्र 35 वर्ष, बुल्लू बाई यादव निवासी देवरी उम्र 40 वर्ष जिन्हे गंभीर घायल बताया जा रहा है वहीं घटना की जानकारी लगते ही मौके पर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ पहुंच घायलों का बयान दर्ज कराते हुए अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments