ग्राम पंच्यात् नारलाई सरपंच शेखर मीना को वार्ड वाशियों ने अपने वार्ड की समशिया से अवगत किया और वार्ड की सफाई और नालियों की पंच्यात द्धारा साफ सफाई की वार्ड वाशियों ने सरपंच शेखर मीना का अच्छा कार्य करने पर सभी जनो ने सर पंच साहब का आभार प्रकट किया सरपंच साहब ने वार्ड वाशियों को हिदायत दी की सभी को अपनी अपनी वार्ड की साफ सफाई की जिमेदारी लेनी चाहिये और वार्ड के लिए विकाश मे किसी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी वार्ड निवाशी मगनी चौधरी ने बताया की वार्ड मे पानी की कमी को देखते हुए सरपंच साहब से हैडपंप के लिए स्विकर्ती की मांग की जिसे नारलाई सरपंच शेखर मीना ने बताया की मांग जायज होने पर उच्च अधिकारियों से बात कर के तुरुन्त् हल कर दी जायगी जिससे वार्ड वाशियों ने सरपंच साहब का आभार प्रकट किया जिसमे वार्ड वाशी प्यारी चौधरी मगनी जनवा ममता कमला सुमन रूपाराम सोनल मीनाक्षी भाविका संगीता युवा नेता प्रकाश माली हर्ष लता समाज सेवक भरत श्रीमाली आदि ग्रामीण मौजूद थे


0 Comments