रिपोर्टर रामगोपाल परिहार
औरैया,, उत्तर प्रदेश
दबंग पिता के द्वारा तीन पुत्रों को लगातार कई वर्षों से किया जा रहा परेशान शासन प्रशासन के अधिकारियों से लगातार शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं
जनपद औरैया थाना एरवा कटरा के अंतर्गत ग्राम नगला निवी रघुराज सिंह पुत्र विजय बहादुर एक सीधा सरल व शांतिप्रिय व्यक्ति है इनके पिता विजय बहादुर पुत्र रामदीन ब हंसराज पुत्र विजय बहादुर व रामदुलारी पत्नी हंसराज नगला निवी एरवा कटरा के निवासी हैं यह सभी विपक्षी दबंग व झगड़ालू किस्म के व्यक्ति है कई वर्षों से पीड़ितों को लगातार परेशान कर रहे हैं और इनके पिता अपने तीन पुत्रों को चल संपत्ति से बेदखल करने की बेवजह आए दिन धमकी दे रहे हैं तीनों पुत्र बहुत ही चिंतित हताश व निराश हैं करें तो क्या करें पीड़ितों ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी महोदय, व थाना एरवा कटरा में प्रार्थना पत्र दिए 29 4.2024 को लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं पीड़ितों ने कहा कि हमारे पिता हम तीनों भाइयों को बर्बाद करने की आए दिन धमकी देते हैं और कह रहे हैं कि अपने मरने से पहले तुम तीनों को संपत्ति से बर्बाद कर देंगे पिता के द्वारा तीन बेटों को लगातार परेशान किया जा रहा है जबकि तीनों परेशान बेटे झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं फिर भी पिता के द्वारा उनको आए दिन भयभीत किया जाता है पीड़ितों ने कहा बड़े भाई हंसराज को पिता सभी सुविधाएं दे रहे हैं पीड़ित ने कहा हम तीनों भाइयों को लगातार परेशान किया जा रहा है, तीनों पीड़ित भाइयों ने शासन प्रशासन के अधिकारी ब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग कि हमें उचित न्याय दिलाया जाए जिससे हम तीनों भाई सुखमय जीवन यापन कर सकें ।
0 Comments