21 साल सेना की सेवा, फिर भी नहीं मिला घर में ठिकाना – पत्नी ने दरवाजे से निकाला, बच्चों ने भी तोड़ा रिश्ता!
बुलंदशहर निवासी कांस्टेबल जितेंद्र कुमार की आपबीती, पत्नी पर चरित्रहीनता के झूठे आरोप लगाने और घर से निकालने के गंभीर आरोप। मामले में प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग।
कन्नौज (डीडी टुडे न्यूज़)।
एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमें कन्नौज में तैनात कांस्टेबल जितेंद्र कुमार—जो कि मूल रूप से जनपद बुलंदशहर के निवासी हैं—को उनकी ही पत्नी और बच्चों द्वारा पिछले लगभग तीन वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, जितेंद्र कुमार पूर्व में भारतीय सेना में 21 वर्षों तक सेवा दे चुके हैं। सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने अपने परिवार के बेहतर भविष्य की खातिर पत्नी के नाम पर दो प्लॉट खरीदे और मकान बनवाया। इतना ही नहीं, उन्होंने लगभग ₹25 लाख की राशि भी पत्नी बृजेश कुमारी के बैंक खाते में जमा करवाई।
लेकिन अफसोस की बात यह है कि पत्नी ने उन्हीं पर चरित्रहीनता के आरोप लगाने शुरू कर दिए। जब भी वह घर लौटते हैं, पत्नी उन पर बेबुनियाद आरोप लगाकर घर से बाहर कर देती हैं। मामला इस हद तक पहुँच चुका है कि अब बृजेश कुमारी पति को दरवाजे पर खड़ा तक नहीं होने देती हैं, उल्टा पुलिस और मुकदमेबाजी की धमकियां देकर उन्हें घर से भगा देती हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पत्नी और बच्चों ने जितेंद्र कुमार से सारे संपर्क तोड़ लिए हैं। फोन नंबर ब्लॉक कर दिए गए हैं और बातचीत तक बंद कर दी गई है।
यह मामला घरेलू प्रताड़ना की एक चिंताजनक तस्वीर पेश करता है, जिसमें एक वफादार देशभक्त—जो वर्षों तक देश की सेवा कर चुका है—अब अपने ही घर में अजनबी बना बैठा है।
यह मामला बेहद गंभीर और संवेदनशील है। सरकार और पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि इस पूरे घटनाक्रम का तत्काल संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष जांच की जाए और पीड़ित को न्याय दिलाया जाए। ताकि समय रहते किसी अनहोनी को रोका जा सके।
0 Comments