
भाकियू अन्नदाता ने तहसील सदर में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित
पांच सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा इससे पूर्व भारतीय किसान
यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसान तहसील सदर परिसर में एकत्रित हुए और जोरदार
प्रदर्शन करने के बाद 5 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा
किसानों को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली
पाशा ने कहा बरसात का मौसम शुरू होने वाला है और रामपुर शहर के अंदर बहुत
से लोग ऐसे हैं जिनके सर पर छत नहीं है या झुग्गियों में रह रहे है जबकि
शहर रामपुर में पिछले 10 वर्षों से 120 इंदिरा आवास आधे अधूरे बने पड़े हैं
ऐसे में सरकार को चाहिए आवासों को पूर्ण करा कर गरीबों को आवंटित किया जाए
साथ ही उन्होंने मांग की 1000 प्रधानमंत्री आवास बनाकर बेघर गरीबों को
आवंटित किया जाए आगे कहा सरकार की कथनी और करनी में फर्क स्पष्ट रूप से
दिखाई दे रहा है क्योंकि सरकार ने वादा किया था 2022 तक प्रत्येक गरीब के
पास अपना मकान होगा जबकि 2022 आने में मात्र कुछ माह का समय बचा है सरकार
भूल रही है भारत की जनता झूठे वादे करने वालों को कभी माफ नहीं करती 2022
में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ
होना निश्चित है।
0 Comments