Bottom Article Ad

पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध शराब बनाने वाले उपकरण सहित युवक गिरफ्तार

 इंदरगढ़ कन्नौज


पुलिस का सराहनीय कार्य नकली शराब बनाने वाले उपकरण सहित युवक गिरफ्तार




इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम ने छापामारी कर बड़ी संख्या में उपकरण सहित युवक को धर दबोचा l  थाना प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर युवक को अवैध शराब उपकरण सहित मौके पर किया गिरफ्तार l  पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य किया गया l  पकड़े गए अभियुक्त में रमन यादव पुत्र स्वर्गीय अर्जुन सिंह निवासी ग्राम कुंडे पुरवा इंदरगढ़ कन्नौज l  उसके पास से 45 पव्वा 3 प्लास्टिक टीन 135 लीटर केमिकल होलोग्राम 2000 लेबल मस्ती ब्रांड 50 खाली सीसी ढाई सौ ढक्कन 500 उपकरण सहित धर दबोचा  l   वही तीन अन्य साथी मौका पाकर फरार हो गए  l  शैलेंद्र पुत्र इंद्रपाल कप्तान सिंह यादव पुत्र बद्री प्रसाद निवासी ग्राम कुंडे पुरवा इंदरगढ़ कन्नौज  l  तीसरा शातिर अभियुक्त सुखदेव पंडित निवासी दीप नगला भोगांव जनपद मैनपुरी का है  l  तीनों अभियुक्त के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया गया है l  पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी  l इंदरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली l  क्षेत्र में हो रही अवैध शराब के ऊपर शिकंजा कसा गया l  शातिर अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम  के तहत  मामला पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई l

Post a Comment

0 Comments