मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज शनिवार तड़के हुए सड़क हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई। 2 की हालत गंभीर है। कार में 9 लोग सवार थे। सभी हरदोई के संडीला क्षेत्र के रहने वाले थे। हादसा कैसे हुआ यह क्लीयर नहीं है। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है। आशंका है कि किसी वाहन ने या तो कार को सामने से टक्कर मारी है या फिर कार आगे चल रहे वाहन से जा भिड़ी है। पुलिस जब पहुंची तो मौके पर और कोई दूसरा वाहन नहीं था। हादसा नौहझील क्षेत्र में हुआ है।
काफी देर कार में ही फंसे तड़पते रहे घायल
पुलिस ने बताया कि सुबह एक वाहन चालक ने डायल-112 को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी 9 घायलों को क्षतिग्रस्त कार से निकाला। टक्कर में कार का अगला हिस्सा पिचक गया था। ऐसे में कटर से कार को काटकर घायलों को निकाला गया। इस मशक्कत में काफी देर तक घायल कार में ही फंसे रहे। पुलिस सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 3 महिला, 3 पुरुष और 1 बच्चा है। 2 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
हरदोई से नोएडा जा रहे थे कार सवार
मथुरा में हुए के शिकार हुए लोग हरदोई से नोएडा जा रहे थे। सभी एक ही परिवार के और हरदोई के बहादुरपुर-संडीला के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में राजेश, लल्लू, श्रीगोपाल, संजय, निशा, छुटकी, नंदनी, 6 साल का धीरज और 3 साल का कृष भी था। बताया जा रहा है कि राजेश, श्रीगोपाल और संजय सगे भाई हैं। हालांकि अभी मृतकों और घायलों के नाम स्पष्ट नहीं हो सके हैं।पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार कार वैगनआर है। नंबर-UP16 DB9872 है। कार हरदोई से नोएडा की तरफ जा रही थी। जिस वाहन से हादसा हुआ वह मौके से भाग गया। पुलिस एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV से उस वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
0 Comments