लोकेशन--बिरसिंहपुर पाली
आजादी के 75 में वार्षिक महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आज पाली नगर में निकाली गई तिरंगा यात्रा
प्रिंसिपल डॉक्टर सुनेत्रा राय ब्लासिंगफ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल इंग्लिश मीडियम के नेतृत्व ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा का किया शुभारंभ
उमरिया (ओम प्रकाश गुप्ता) खबर मध्यप्रदेश में उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली से है जहां आज पाली नगर में
ब्लासिंग फ्लावर इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल डॉक्टर सुनेत्रा रे के नेतृत्व में पाली पुलिस के सहयोग एवं समाज सेवियों व छात्र छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया यह यात्रा ब्लासिंग फ्लावर विद्यालय से प्रारंभ होकर थाना पाली से होकर साईं मंदिर तिराहा से होते हुए बाबा अंबेडकर साहब की परिक्रमा लगाते हुए बाबू लाइन से वापस ब्लासिंग फ्लावर विद्यालय में समापन किया गया समापन के बाद राष्ट्रगान सम्पन्न हुआ। इस आयोजन को मुख्य रूप से दिशा देने वाले पवन जय श्रीवास्तव आर एस सोनी एन जी वर्मा अभिषेक सिंह पूनम बर्मन मुकेश चौबे एवं समस्त स्टाफ साथ साथ रह कर हरी झंडी दिखाकर यात्रा प्रारंभ किया गया इस यात्रा में प्रशासन पत्रकार बंधुओं का सहयोग रहा हैं ।।
0 Comments