उमरिया,बिरसिंहपुर पाली(ओमप्रकाश गुप्ता)मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बिरसिंहपुर पाली की कसौधन वैश्य समाज महिला मंडल के द्वारा एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई जिसमें समाज में महिलाओं के प्रति सजक श्रद्धा और एकता बनाए रखने के लिए सामूहिक हरियाली तीज पर अनूठी सांस्कृतिक छटा मनाने के लिए उत्साहित होते हुए आनंद भाव विभोर हो गई। इस दौरान महिलाओं ने संस्कृति गाने पर नृत्य भी किया। मेहंदी की खुशबू और घेवर के स्वाद के साथ तीज महोत्सव मनाया। धार्मिक मान्यताओं के साथ सांस्कृतिक आयोजन किए जाने की परंपरा रही है। सावन का महीना प्रेम और उत्साह का महीना माना जाता है। इन्हीं में से एक त्योहार है, हरियाली तीज जो यह त्योहार हर साल श्रावण माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है।
गौरतलब है कि इस त्योहार की धार्मिक मान्यता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए तपस्या की थी, इससे प्रसन्न होकर महादेव ने हरियाली तीज के दिन ही माता पार्वती को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार किया था। हम आपको बता दें कि इस हरियाली तीज पर्व के साथ-साथ नारी जाति में सजगता से अपना परिचय देते हुए समाज को यह बताया कि नारी जाति भी किसी से कम नहीं और अगर एक हो जाएं तो समाज में एक अच्छा संदेश जाता है
0 Comments