Bottom Article Ad

चौकी पुलिस ने स्वयं अपने हांथो से सफाई अभियान का शुभारंभ किया

डेस्क लखनऊ
लोकेशन कन्नौज
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ कन्नौज कुंवर देवेन्द्र सिंह
थाना क्षेत्र इंदर गढ़ की पुलिस  चौकी हसेरन के समस्त स्टाफ  ने अमृत महोत्सव के ७५ वें स्वतंत्रता दिवस व रक्षा बंधन पर्वों का मान  रखते हुए चौकी ब्लॉक मुख्यालय के कैंपस में स्वयम अपने हाथो से सफाई अभियान चलाया। इस कदम का संपूर्ण सर्व समाज ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है। इस कदम का मुख्य श्रेय थानाध्यक्ष इंदर गढ़ कमल भाटी वतेज तर्रार हसेरन चौकी इंचार्ज राहुल शर्मा को जाता है। कस्बा सहित पड़ोसी ग्राम के लोगो ने इन महान विभूतियों का खुले मंच पर नागरिक अभिनन्दन करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments