Bottom Article Ad

बरहाई कुदरी मोड़ के पास ठूठाकुदरी एवं बीच में अमोल आश्रम जाने एवं ठूठाकुदरी जाने वाली रोड पर बनी पुल टूट जाने के कारण आवागमन अवरुद्ध


* उमरिया( ओम प्रकाश गुप्ता) उमरिया जिले के जनपद करकेली के अंतर्गत ग्राम कोलौनी से जाने वाली सड़क,एवं बरहाई कुदरी मोड़ के पास घोरछत्र नदी पर पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिया निर्माण कराया गया था जो पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।यह मार्ग ठूठाकुदरी अमोल आश्रम जाने वाली मुख्य सड़क है।अभी हाल में यही पुलिया तेज़ बरसात में 27 अगस्त को टूट गई थी,कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की पहल से मेंटेनेंस कार्य कराया गया था,पर अब फिर से पानी के तेज बहाव में पुल ध्वस्त हो गया है।इसी मार्ग से धार्मिक स्थल अमोल आश्रम मार्ग है,साथ ही इसी रास्ते दर्जनों गांव का आवागमन है,पुलिया ध्वस्त होने से ग्रामीण काफी परेशान हो रहे है,क्षेत्रीय ग्रामीण हीरालाल शुक्ला, चंद्रभान सिंह पूर्व जनपद सदस्य,  सरपंच श्रीमती गीता बाई,उपसरपंच सुरेंद्र कोल, उदय सिंह, विजय सिंह, नरेश लाल कोल, राम प्रसाद सिंह, बेला बाई, लोकनाथ सिंह, कैलाश सिंह सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस पुल को अविलंब बनाया जाए जिससे सहजता से आवागमन हो सके।*

Post a Comment

0 Comments