*हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त मनाई गई इस साल कुछ ऐसा खास देखा गया जैसे कि हर घर घर तिरंगा जैसे अभियान चलाए गए और इससे भी ज्यादा खूबसूरत हमें जमालपुर के मलिक जिम पर देखने को मिला वहां जन कल्याण समिति द्वारा 15 अगस्त बहुत धूमधाम से मनाई गई और साथ ही विशाल रक्तदान शिविर भी लगवाया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्तदान रहा वही सभी रक्तदान करने वाले साथियों को सम्मानित भी किया गया*
जन कल्याण समिति ने 75 वे स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का अयोजन किया शिविर मैं मुख्य अतिथि के रूप मैं शामिल हुए पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान,लिंक लॉक के डायरेक्टर अब्दुल्लाह ज़फ़र से मलिक जिम जमालपुर में ध्वजारोहण कराया और विशाल रक्तदान शिविर का फीता काट कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान अब्दुल्लाह जफर ने संस्था की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था बहुत ही अच्छा काम कर रही है और स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर पूरे समाज को सन्देश दिया है कि आजादी का दिन भी पर्व की तरह मनाया और लोगों की जान बचाने के लिए रक्तदान भी किया
*जे एन एम सी ब्लड बैंक टीम में डॉ सोहैल अब्बास,डॉ फवाद,डॉ मदीहा वसी,डॉ कीर्ति,श्री कमर आलम,कयामुद्दीन,शाहनवाज़* *मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान,डायरेक्टर लिंक लॉक अब्दुल्लाह ज़फ़र,डेंटल विभाग से प्रोफेसर श्री मती गीता राजपूत* ने स्वयं रक्तदान शिविर मैं रक्तदान किया और संस्था के कार्यों को सराहा।
*जन कल्याण समिति से इमरान खान(सचिव),मुज़फ्फर इक़बाल(उपसचिव), मोहम्मद अज़हर नवाब ( मीडिया प्रभारी ),मोहम्मद रिज़वान,शाकिर खान,फरमान खान,इमरान कसगर,ज़ाकिर हुसैन, आदिल नवाब,रक्त दाताओं में शारिक सैफ़ी,फैज़ान सैफ़ी,इमरान घोसी,मोहसिन इक़बाल,मोहम्मद उस्मान,मोहम्मद सलमान,सोहैल चौधरी,मुजीब खान,सलमान साबरी, कमालुद्दीन सैफ़ी, यासीन राइन,मोहम्मद फैज़ इकबाल,मुस्तकीम,मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद उस्मान, मोहमद शारिक, मोहम्मद फैजान, खुर्रम नियाज़ी,मुशर्रफ और छेत्रिय पार्षद असलम नूर का बड़ा सहयोग रहा*
0 Comments