नकुड़, सहारनपुर
रिपोर्ट....हसीब ख़ान
ब्लॉक सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में 32 फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। जिनमे से राजस्व विभाग की केवल एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण हुआ। समाधान अधिकारी ने अन्य शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया। इस मौके पर एसडीएम अजय कुमार अम्बष्ट ने कहा कि प्रत्येक विभाग से सम्बंधित शिकायत का अधिकारी व कर्मचारी एक सप्ताह के भीतर समाधान करना सुनिश्चित करें और शिकायत निस्तारण की रिपोर्ट विभागीय अधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि कार्यो में ढुलमुल रवैया अपनाने वाले कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायत पूर्ति विभाग की आईं। राशन कार्ड न बनने के कारण पहुंचे फरियादियों की शिकायत सुनकर एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता व हितेश कुमार को एक सप्ताह के अंदर पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने पूर्ति विभाग की ढुलमुल कार्य प्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताई। समाधान दिवस में सीओ अरविन्द पुण्डीर, तहसीलदार राधेशयम शर्मा, गंगोह व नकुड़ बीडीओ, ईओ भूपराम वर्मा मौजूद रहे।इसके अलावा विद्युत विभाग के एसडीओ, लेखपाल, कानूगो सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

0 Comments