*दवा लेकर घर जाते समय मासूम की हुई मौत*
दवा लेकर वापस जाते समय नादेमउ चौराहे पर बस के इंतजार में बैठी थी महिला उसी समय अचानक अबोधबालक ने दम तोड़ दिया चीख-पुकार सुनकर राहगीर एकत्रित हो गए समझा-बुझाकर महिला को बस में बिठा कर भेजा घर
जनपद औरैया के ऐरवा कटरा निवासी विमल कुमार की पत्नी रोशनी अपनी सास के साथ अपने अबोध बच्चे को लेकर जनपद कन्नौज सौरिख नगर में एक निजी चिकित्सक के यहां दवा लेने आई हुई थी दवा लेकर वापस जाते समय नादेमउ चौराहे पर बस के इंतजार में बैठी हुई थी कि
अचानक अबोधबालक ने दम तोड़ दिया वही महिला के रोने चीखने की आवाज सुनकर दुकानदार ब राह गीर एकत्रित हो गए लोगों ने किसी तरह महिला को समझा-बुझाकर बस में बैठा कर घर भेज दिया .
https://youtu.be/FlzyG9vx9TY
*दवा लेकर वापस जाते समय अबोध बालक ने तोड़ा दम*
*नादेमउ चौराहे पर बस के इंतजार में बैठी थी महिला*
*चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ हुई एकत्रित*
*सौरिख के एक निजी चिकित्सक डाक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने का लगा आरोप*
DD TODAY NEWS
0 Comments