रिपोर्टर _ ब्यूरो राम गोपाल परिहार
जनपद औरैया थाना ऐरवा कटरा क्षेत्र के उमरैन कस्बे में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे बेचेलाल प्रजापति की कुचैला रोड पर स्थित झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई।घटना के समय बेंचेलाल प्रजापति अपनी झोपड़ी में सो रहे थे अचानक गर्मी का एहसास होने से उनकी नींद खुली तो झोपड़ी में आग लगी देख वह जोर से चिल्लाते हुए झोपड़ी से निकलकर बाहर भागे।आवाज सुनकर पड़ोस के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और झोपड़ी में उठती लपटें देखकर ग्रामीणों ने किसी तरह झोपड़ी में बंधी भैंस और अन्य जानवरों को बाहर निकाला तब तक बेचेलाल की दो बकरियां बुरी तरह झुलस चुकी थी।
देखते ही देखते बेचेलाल के पड़ोस में रखी गोविंद राठौर और सुभाष प्रजापति के छप्पर ने आग पकड़ ली।
ग्रामीणों ने घरेलू समरसिबल से पानी कहलके जब तक आग पर काबू पाया तब तक आग से गोविंद राठौर के छप्पर में रखा 15 कुंतल भूसा और करीब चार कुंतल लहसुन जलकर स्वाहा हो गया और सुभाष प्रजापति के छप्पर में बंधी एक भैंस,दो बकरियां व एक बछड़ा भुन चुके और एक गाय तथा दो बकरियां तथा एक भैंस झुलस गए और घेरे में रखा करीब दो कुंतल
सरसों व भूसा जल गया।
तेज हवा के कारण उड़ी चिंगारी की चपेट में आकर सुभाष प्रजापति के घेरे से करीब तीन घर दूर स्थित रामबाबू दिवाकर के घर के बाहर रखे छप्पर में बंधी करीब अस्सी हजार कीमत की भैंस की जलकर मौत हो गई जबकि भैंस का बच्चा बुरी तरह झुलस गया।
घटना के करीब एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था।घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष सुरेशचंद्र व सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह ने स्थिति का जायजा लिया तथा नायब तहसीलदार बिधूना पीयूष साहू ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया।

0 Comments