रिपोर्टर ब्यूरो रामगोपाल परिहार
जनपद औरैया थाना एरवा कटरा के अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर चंद्र प्रकाश पुत्र देशराज की मूंगफली की हरी फसल को दबंग समर संचालक शिवराज सिंह पुत्र दत्त राम ने सूखा दी जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने सभी जगह की लेकिन कोई सुनवाई नहीं पीड़ित किसान ने कहा हमने समर संचालक से कई बार हाथ जोड़कर विनती की लेकिन समर संचालक ने पानी नहीं दिया पीड़ित किसान ने कहा पिछली बार हमारी लौकी व गेहूं की फसल को भी इस दबंग समर संचालक ने सूखा दिया था पीड़ित ने शासन प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस दबंग संचालक के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और मेरी फसल का जो नुकसान किया है उसका मुआवजा दिलाया जाए और दबंग मुआवजा ना दे तो इसका तत्काल कनेक्शन काटा जाए लगातार हमारी फसल को सुखाया जा रहा है हम कैसे अपना जीवन निर्वाह करेंगे ।
बाइट -चंद्र प्रकाश

0 Comments