Bottom Article Ad

दबंग समर संचालक ने किसान की हरी मूंगफली की फसल को सुखाया

रिपोर्टर ब्यूरो रामगोपाल परिहार
जनपद औरैया थाना एरवा कटरा के अंतर्गत ग्राम रघुनाथपुर चंद्र प्रकाश पुत्र देशराज की मूंगफली की हरी फसल को दबंग समर संचालक शिवराज सिंह पुत्र दत्त राम ने सूखा दी जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने सभी जगह की लेकिन कोई सुनवाई नहीं पीड़ित किसान ने कहा हमने समर संचालक से कई बार हाथ जोड़कर विनती की लेकिन समर संचालक ने पानी नहीं दिया पीड़ित किसान ने कहा पिछली बार हमारी लौकी व गेहूं की फसल को भी इस दबंग समर संचालक ने सूखा दिया था पीड़ित ने शासन प्रशासन के अधिकारियों से गुहार लगाई है कि इस दबंग संचालक के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए और मेरी फसल का जो नुकसान किया है उसका मुआवजा दिलाया जाए और दबंग मुआवजा ना दे तो इसका तत्काल कनेक्शन काटा जाए लगातार हमारी फसल को सुखाया जा रहा है हम कैसे अपना जीवन निर्वाह करेंगे ।

बाइट -चंद्र प्रकाश

Post a Comment

0 Comments