मैनपुरी
रिपोर्टर संवाददाता अनुज कुमार
जनपद मैनपुरी थाना किशनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोकुलपुरा
में आज सुबह 4:00 बजे साइको किलर शिववीर ने 6 लोगों की निर्मम हत्या फरशे से काट कर परिवार को उतारा मौत के घाट स्वयं भी साइको किलर शिववीर ने गोली मारकर अपने आप को उतारा मौत के घाट मौके पर पहुंची थाना किशनी पुलिस की टीम ने छह सबों को पोस्टमार्टम के लिए शवदाह गृह भेजा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक मौत का कारण पता नहीं पूरे गांव मातम छाया पारिवारिक जनों का रो रो कर बुरा हाल है
जिसमें बहन बहनोई तथा मां और छोटा भाई सोनू उसकी पत्नी सोनी जो कल ही शादी होकर आई थी तथा छोटा भाई भूलन उसका दोस्त जो दीपक फिरोजाबाद का रहने वाला उसको भी मौत के घाट उतार दिया कातिल की मामी जो इस समय घायल अवस्था में सैफई हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।

0 Comments