Bottom Article Ad

केसरिया जागृति मंच के तत्वाधान में माता रानी का रोज़ श्रृंगार


रतलाम। नवरात्रि पर्व पर केसरिया जागृति मंच के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की बहनों द्वारा स्थानीय मातारानी के मंच पर रोज मां दुर्गा की भक्ति और आराधना की जा रही है।
हर शाम मां का आकर्षक श्रृंगार बहनों द्वारा बड़े श्रद्धाभाव से किया जाता है। श्रृंगार के बाद मां की महाआरती सम्पन्न होती है।
इसके बाद छोटी-छोटी बालिकाएं गरबा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां देती हैं। गरबा नृत्य के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति भी मां दुर्गा की भक्ति में लिन होकर गरबा करती दिखाई देती हैं।
इस दौरान केसरिया जागृति मंच की बहनें – श्रीकांत राठौर, रेखा सुयल, संगीता राठौर, लीला चौहान, राधिका टॉक सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहती हैं।
नवरात्रि के इस आयोजन से शहर में भक्ति और सांस्कृतिक रंग की छटा बिखरी हुई है।

📍 (रिपोर्ट: संजय राठौर, रतलाम)

Post a Comment

0 Comments