Bottom Article Ad

किल करोना अभियान के साथ जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ता जुड़ेंगे अभियान से:दिलीप पांडे*

 



उमरिया(ओमप्रकाश गुप्ता)              करोना महामारी के वैश्विक परिदृश्य में जहां एक ओर पूरा देश इस संकट से निपटने में जद्दोजेहाद कर रहा है, वही हमारे मध्य प्रदेश के संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री किल करोना अभियान को गति देते हुए आम जनता जनार्दन को जागरूक कर रहे हैंlभारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने समस्त कार्यकर्ताओं से अपील की है कि प्रदेश सरकार के किल करोना अभियान में अपनी-अपनी       सहभागिता देकर पंचायत और नगरीय वार्ड स्तर पर दवाइयों की किट बटवाए, अपने मोहल्ले नगर गांव वार्ड में जो भी बुखार सर्दी खांसी जुकाम से पीड़ित है उनको चिन्हित कर उन्हें यह दवा की किट उपलब्ध कराना है l परिस्थिति अनुरूप उन्हें चिकित्सालय भिजवाना है।जब यह सारे काम प्रशासन के अलावा हम सभी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए प्रशासन का सहयोग करते हुए संपन्न करेंगे तो निश्चित ही करोना हमारे गांव नगर से नेस्तोनाबूद हो जाएगाlप्रदेश सरकार की कोबिड योजना के तहत हर आयुष्मान कार्ड धारी गरीब जनता जनार्दन को निशुल्क इलाज मिल रहा है, वही माननीय प्रधानमंत्री महोदय 2 महीने का राशन तो हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री 3 महीने का राशन प्रति व्यक्ति 10 किलो की दर से दे रहे हैंl सरकार किसी भी प्रकार से कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैlलेकिन इसके लिए अकेले सरकार के प्रयास से कुछ नहीं होगा,हम सभी लोगों को मिलकर सारे राग द्वेष भुला कर इस करोना की जंग लड़ना है,और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन के दिशा निर्देशों को आमजन तक पहुंचाते हुए इस करोना की लड़ाई को लड़ना हैl टीकाकरण का अभियान गति पकड़ रहा है,सभी लोगों में टीका लगवाने की होड़ मची है और टीकाकरण मास्क 2 गज की दूरी इस करोना से बचने के उपाय सिद्ध हो रहे हैlभाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने जिले के समस्त नागरिक बंधुओं से अपील की है, कि इस विषमता की घड़ी में सभी लोग प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें और घबराए नहीं करोना का इलाज है और जिन्हें करोना हुआ है,वह ठीक होकर अपने घरों की ओर जा रहे हैंl शासकीय स्तर पर चिकित्सालय दवाई ऑक्सीजन वेंटीलेटर बेड सभी की पर्याप्त सुविधाएं और व्यवस्था हैl     किंतु हमें स्वयं के आत्मविश्वास,संयम,योगा नियमित दिनचर्या,व्यवस्थित खानपान से अपने शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखना हैl आज के परिवेश में मानसिक रूप से सभी को स्वस्थ रहना है, लोगों को यह बताना है की करोना संबंधित सरकार की गाइड लाइन का सभी लोग पालन करेंl अपने घर में रहे तो हम इस करोना की लड़ाई को जीतेंगे करोना हारेगा भारत जीतेगाl "सेवा ही संगठन है" के अभियान को जिला भाजपा द्वारा गतिमान करते हुए पूरे नगर को सेनीटाइज किया जा रहा हैl हेल्पडेस्क के माध्यम से लोगों को चिकित्सालय में भर्ती करवाया जा रहा हैl दीनदयाल अंत्योदय समिति के सदस्यों द्वारा गांव गांव में जागरूकता की अलख जगाते हुए स्वास्थ्य कर्मी आशा कार्यकर्ताओं के साथ किल करोना अभियान के तहत दवाइयों की किट वितरित की जा रही है,वही कार्यकर्ता जरूरतमंद को राशन और भोजन उपलब्ध करा रहे हैंlनिश्चित ही नर सेवा ही नारायण सेवा है पूर्ण मनोयोग आत्मविश्वास धैर्य और संवेदना की आवश्यकता हैl भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने उमरिया जिले के प्रत्येक कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है सभी लोग यथासंभव अपने अपने नगर गांव में रहते हुए इन सारे अभियानों को गतिमान करें l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ