पूर्व विधायक और एएमयू छात्रनेता के खिलाफ भाजपा नेताओं ने दी तहरीर
गुरुवार को कोतवाली नगर क्षेत्र में हुए बवाल के बाद शुक्रवार को क्षेत्रीय मंत्री अनिता जैन और भाजपा नेता संजू बजाज के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहरीर देकर पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह और एएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज के मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि एक ई-रिक्शा चालक सद्दाम शराब के नशे में धुत होकर एक हिन्दू युवती के साथ छेड़खानी करके स्वयं गायब हो जाने पर पूर्व विधायक जमीरउल्लाह व एएमयू छात्र नेता सलमान इम्तियाज द्वारा साम्प्रदायिक रंग देकर मॉब लीचिंग की अफवाह फैलाकर दंगा भड़काने का काम किया।भाजपा नेता पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन पर शांत हुए। इस दौरान सौरभ चौधरी हर्षद हिन्दू, सोनू कश्यप, गजेंद्र राहुल, करन माहौर, दिनेश अग्रवाल, संजय भीलवाड़ा, जुबिन वार्ष्णेय सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
🔏 *ऊपरकोट पर हुए हंगामे को भड़काने वालों को किया जा रहा चिन्हित*
एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी ने गुरुवार देर रात कोतवाली नगर में हुए हंगामे को भड़काने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिसमे सोशल मीडिया पर घायल को मृत बताने वालों की सूची तैयार की जा रही है। इसके साथ ही भीड़ को उत्तेजित करने वाले और भड़काने वालों की वीडियो देखकर चिन्हित किया जा रहा है। जिनके खिलाफ गुंडा एक्ट में मुकद्दमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जाए जिससे आगे इनपर निगरानी रखी जाए। इसके साथ ही ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए लोगों को समझा रहे थे। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे लोगों को शांति समितियों का सदस्य बनाया जाए जिससे ऐसे हालात में वह लोगों को समझाकर शांत करा सकें।
🔏 *पेट्रोल डीजल की कीमतों में बृद्धि के विरोध में विवेक बंसल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*
पैट्रोल डीज़ल की कीमतों मे हो रही निरंतर भारी वृद्धि जिसके चलते आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी उछाल, लघु व्यापारी उत्पीड़न व् बेरोज़गार युवाओं की बढ़ती हुई संख्या के विरोध में आज विकास खंड धनीपुर के ग्राम भरतुआ में कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में ग्रामीण नागरिकों ने बैलगाड़ियों के साथ भारी विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के विरोध जमकर नारेबाज़ी की। विवेक बंसल ने कहा कि पैट्रोल डीज़ल की कीमतों में हो रही निरंतर वृद्धि से आवश्यक खाद्य वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे देश के नागरिकों को भारी कष्ट झेलने पड़ रहे हैं। लेकिन भाजपा सरकारों को देश के नागरिकों की पीड़ा दिखाई नहीं दे रही है वे तो इस वक़्त आगामी वर्ष के प्रारम्भ में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में किस तरह जीत हासिल की जाये इस बात पर मंथन कर रही है। भाजपा ने आजतक देश की जनता की भलाई के लिये कुछ नही किया है वो सिर्फ कहाँ सरकार बनानी है कहाँ विधायक खरीदकर विपक्षी सरकार गिरानी है उसी के ताना बाना बुनने में लगी रहती है I इस मौके पर बाबू खान नेताजी अर्जुन दिवाकर, धर्मेन्द्र कुमार, भगवती प्रसाद नेताजी, हनीफ़ खान, योगेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
🔏 *वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने को भाजपा ने किया टीम का गठन*
सेवा ही संगठन कार्यक्रम के लिए भारतीय जनता पार्टी महानगर अलीगढ़ अध्यक्ष डा .विवेक सारस्वत ने केंद्र और प्रदेश सरकार के वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सहयोग करने व आम जनमानस की वैक्सीन के बारे में गलतफहमी को समाप्त कर वैक्सीन के लगवाने के लिए जागरूक करने के लिए महानगर स्तर पर एक टीम का गठन किया गया है। जिसके महानगर संयोजक शैलेंद्र गुप्ता (मीडिया प्रभारी ) को बनाया गया और कोल विधानसभा में अमन गुप्ताय व शहर विधानसभा की मंजू सैनी को संयोजक बनाया गया। साथ ही रघुवीर मंडल से पंकज अग्रवाल, महावीर गंज मंडल से संजीव कोल, गांधी नगर मंडल से मुन्नालाल कश्यप, जयगँज मंडल से पंकज सक्सेना, कोल विधान सभा के सिविल लाइन मंडल से ओमवीर सिंह, क्वार्सी मंडल से महेंद्र सिंह को, विष्णुपुरी मंडल से विनोद पाठक, मडराक मण्डल से हिम्मत सिंह को संयोजक बनाया गया। वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन लगवाने वालों के लिए पीने के पानी व बैठने की उचित व्यवस्था पर भी ध्यान देंगे। वैक्सीनेशन से संबंधित टीम अधिक से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने का प्रयास करेगी।
🔏 *नवागत डीपीआरओ-चार्ज संभाला*
अलीगढ़ जनपद के नवागत जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल ने शुक्रवार को विकास भवन में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट में डीएम अलीगढ़ से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि वे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करेंगे। जिससे अलीगढ़ जनपद विकास के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करे।
🔏 *सपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ स्वागत*
अलीगढ़ के आलमबाग क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के पूर्व पार्षद मरहूम आलम शेर बहादुर के पुत्र सलमान बहादुर के निवास पर नवनियुक्त पदाधिकारियो का स्वागत किया। जिसमे अज़ीम अब्बासी जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा, फैजान बहादुर जिला सचिव अल्पसंख्यक सभा, जुबेर अब्बासी विधानसभा अध्यक्ष बरौली छात्र सभा) का स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष राहत अली, समाजवादी पार्टी के युवा नेता क्षेत्र विधानसभा मोहम्मद नाजिम, अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव शादाब जैदी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष मोहसिन मेवाती, आरिफ सिद्दीकी, ए.एस.सिद्दीकी, जान मोहम्मद, फुरकान, शावेज़, फ़राज़ आदि लोग मौजूद रहे।
🔏 *एसडीएम कोल ने दुनाई गौशाला का किया निरीक्षण*
डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देशह पर एसडीएम कोल कुंवर बहादुर सिंह ने ग्राम दुनाई विकासखंड लोधा स्थित गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद केयरटेकर के पास कोई अभिलेख नहीं पाए गए यह बड़ी गौशाला है बताया गया कि करीब 12 सौ के आसपास गोवंश यहां संरक्षित किए गए हैं। पशुपालन विभाग के के साथ गोवंश की संख्या के सत्यापन हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही एसडीएम कोल के नेतृत्व में ग्राम पर सेहरा विकासखंड लोधा में विशेष अभियान के तहत चक मार्ग के पैमाइश करा कर उसको खाली कराए जाने के बाद मिट्टी का कार्य हुआ। इसमें करीब ढाई सौ लेबर इस पर पर काम कर रही है। यह गांव का सबसे बड़ा चकरोड विवादित चकरोड को अतिक्रमण मुक्त करा कर समाधान कराया गया।
🔏 *महुआखेड़ा पुलिस ने 10 किलो गांजा के साथ 2 तस्करों को पकड़ा*
थाना महुआखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हजीपुर फत्ते खान के बन्द पड़े भट्टा के निकट से दो गांजा तस्करों जितेंद्र कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मडराक थाना मडराक, रामपाल पुत्र एदल सिंह निवासी घोरट थाना गभाना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 10 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस कार्यवाही में उ. नि. अजेंद्र कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार,अवनीश कुमार शामिल रहे।
🔏 *क्वार्सी पुलिस ने दो वांछित बदमाशों को किया गिरफ्तार*
थाना क्वार्सी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 वांछित बदमाशों मन्जू पुत्र लाखन सिंह, लाखन सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासीगण रानी आलमपुर थाना बरला को डीपीएस स्कूल के सामने से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों से दो भैंस बरामद की हैं। पुलिस कार्यवाही में मुकेन्द्र कुमार, कांस्टेबल कुल्वेन्द्र सिंह, सोनू कुमार शामिल रहे।
🔏 *अकराबाद पुलिस ने 1 किलो 870 ग्राम गांजे के साथ पकड़े 3 तस्कर*
थाना अकराबाद पुलिस ने 3 गांजा तस्करों आबिद अली पुत्र शाकिर अली निवासी जमालपुर बाईपास महेश पुर फाटक के निकट थाना क्वार्सी, वसीम पुत्र अली मोहम्मद निवासी भुजपुरा थाना कोतवाली नगर, हबीब उर रहमान पुत्र कामरुद्दीन निवासी गौस्यान थाना कोतवाली नगर को अधौन गांव जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 1 किलो 870 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस कार्यवाही में उ. नि. केशव वशिष्ठ, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, सत्यभान, नवल किशोर, नरेंद्र कुमार शामिल रहे।
0 Comments