आज दिनांक 22.6.2021 किसानो की समस्यायों पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन किसान के प्रदेश संगठन मंत्री सतीश शर्मा हसेरन ब्लाक के जोगिनी पुरवा गांव पहुंचे जहां काफी किसानो की समस्याओं को सुना काफ़ी दिनों से नहर में पानी न ही आ रहा व गायो व सांड को बताया संगठन मंत्री ने तत्काल प्रभाव से समस्याओं को समाधान कराने की बात कही और समस्या से सम्बंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की इस मौके पर गाव के काफी संख्या में किसान मौजूद रहे जिसके बाद किसानों की समस्यायों को लेकर ठोस कदम उठाया जायेगा
रिपोर्ट विलाल अली
0 Comments