इटावा :- सैफई पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 2 सदस्यों को चोरी की 3 मोटरसाइकिल, 1 अन्य मोटरसाईकिल के पार्टस एवं अवैध असलहा सहित किया गया गिरफ्तार। मुखबिर की सूचना पर पुलिस बल के साथ कार्यवाही करते हुए सैफ़ई इंस्पेक्टर हामिद ने पुष्पेन्द्र सविता पुत्र सुरेश चन्द्र नि0 गांधीनगर कस्बा व थाना बकेवर इटावा, शिवम शंखवार पुत्र स्व0 पप्पू नि0 चनौरा थाना रामगढ जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया।
0 Comments