उत्तर प्रदेश
लोकेशन, कन्नौज
रिपोर्टर, उपेन्द्र चतुर्वेदी
गांव की पुरानी रास्ता बन्द दबंग कर रहे निर्माण कार्य
उपजिलाधिकारी तिरवा कन्नौज के आदेश की दबंग युवक थाना प्रभारी के साथ मिलकर उड़ा रहे धज्जियां
आपको बताते चले मामला जिला कन्नौज तहसील तिरवा के अंतर्गत बिहारीपुर गांव मौजा भुना थाना ठाथिया का है जहां पर डब्बंग उमाकांत रमाकांत पुत्र छोटेलाल द्वारा सैकड़ों वर्ष पुराने रास्ते पर सौचलय का निर्माण करा रहे है वर्षो पुराने रास्ते को बंद कर रहे है जिससे कई गांव वालो को निकलने में परेशानी हो रही है जब उस दब्बंग की सिकायत थाना थाठिया मे थाना प्रभारी से कि तो खुद थाना प्रभारी ने उस व्यक्ति को गली गलौज कर भगा दिया और कहा कि बिंच मे टांग एडाई तो तेरे ऊपर मुकदमा ठोंक दूंगा
0 Comments