लोकेशन। मंसूरनगर
संवाददाता। अनीश सिंह
यूपी जिले हरदोई के ब्लॉक पिहानी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मंसूर नगर गाँव की जनता नारकीय जीवन जीने को मजबूर है लेकिन विभागीय अधिकारी सब मौन बैठे है जैसा कि आपको बताते चले कि कुइयां मंसूर नगर बेहटा गोकुल मार्ग से एठाखेड़ा। और मंसूर नगर के पश्चिम मोहल्ले को जोड़ने वाले मार्ग की हालत इतनी जर्जर है कि बारिश के कारण जर्जर सड़क पर जलभराव और कीचड़ हो जाता है जिससे ऐठापुर और कोड़ार से आने वाले सैकड़ों लोगों को बहुत दिक्कत होती है और कई लोग हादसे के शिकार भी हो चुके है। इसका मुख्य कारण है कि यहां की नालियां जर्जर और टूटी पड़ी हुई हैं इसकी कई बार शिकायत देने पर भी इसको किसी ने संज्ञान में नहीं लिया गया।
0 Comments