राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थान के जिलाध्यक्ष के द्वारा वापस लौट रही बारात का समझौता कराकर शादी सम्पन्न कराई
संस्थान की तरफ से दिए हुए पद को निर्वाह करते हुए कस्बा इंदरगढ़ में एक शादी में बारात लौट जाने के बाद लड़के पक्ष व लड़की पक्ष को आपस में बैठ कर सुलह समझौते के साथ शादी संपन्न करवाई गई
कंचन पुत्री सुभाष निवासी इन्दरगढ़ तहसील तिर्वा जनपद कन्नौज की शादी ठठिया थाना क्षेत्र के एक गाँव मे ओमदत्त पुत्र स्व रामऔतार के साथ तय हुई थी बारात आने पर जेवर कम होने पर विवाद हो गया जिससे बारात वापस लौट गई तभी मानवाधिकार संस्थान के जिलाध्यक्ष को जानकारी मिली तुरंत मौके पर पहुंच कर वर और बधू दोनों परिवारों को आपस मे समझाकर समक्ष गवाहन अधूरी शादी का कार्य सम्पन्न कराया गया
0 Comments