Bottom Article Ad

इंदरगढ़ में एक शादी में बारात लौट जाने के बाद लड़के पक्ष

 राष्ट्रीय मानवाधिकार संस्थान के जिलाध्यक्ष के द्वारा वापस लौट रही बारात का समझौता कराकर शादी सम्पन्न कराई


संस्थान की तरफ से दिए हुए पद को निर्वाह करते हुए  कस्बा इंदरगढ़ में एक शादी में बारात लौट जाने के बाद लड़के पक्ष व लड़की पक्ष को आपस में बैठ कर सुलह समझौते के साथ शादी संपन्न करवाई गई 



कंचन पुत्री सुभाष निवासी इन्दरगढ़ तहसील तिर्वा जनपद कन्नौज की शादी ठठिया थाना क्षेत्र के एक गाँव मे ओमदत्त पुत्र स्व रामऔतार के साथ तय हुई थी बारात आने पर जेवर कम होने पर विवाद हो गया जिससे बारात वापस लौट गई तभी मानवाधिकार संस्थान के जिलाध्यक्ष को जानकारी मिली तुरंत मौके पर पहुंच कर वर और बधू दोनों परिवारों को आपस मे समझाकर समक्ष गवाहन   अधूरी शादी का कार्य सम्पन्न कराया गया

Post a Comment

0 Comments