ओमप्रकाश गुप्ता--बिरसिंहपुर पाली में हिंदू जागरण और सामाजिक समरसता को नई ऊर्जा प्रदान करने के उद्देश्य से ‘विशाल हिंदू सम्मेलन’ का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन सनातन संस्कृति, सनातन धर्म और सर्व हिंदू समाज की एकता का प्रतीक होगा। कार्यक्रम के अंतर्गत कलश यात्रा और सांस्कृतिक आयोजन के साथ समरसता भोज का भी आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत 18 जनवरी 2026, रविवार को कलश यात्रा से होगी। धर्मध्वज के साथ यह कलश यात्रा सांई मंदिर, बिरसिंहपुर पाली से दोपहर 01 बजे निकलेगी। वहीं 25 जनवरी 2026, रविवार को न्यू बस स्टैंड, सांई मंदिर तिराहा के पास आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।
आयोजकों का कहना है कि सम्मेलन का उद्देश्य समाज में जागरूकता, एकजुटता और सांस्कृतिक चेतना का प्रसार करना है। उन्होंने क्षेत्र के सभी नागरिकों से सपरिवार उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने की अपील की है। इस पूरे आयोजन का संचालन सकल हिंदू समाज द्वारा किया जा रहा है।

0 Comments