लोकेशन बुधनी
रिपोर्टर नितिन मालपानी
फैला रहे चूडेलन को खोफ.
नसरुल्लागंज- इन दिनो भूत चुड़ैल के फर्जी वीडियो बनाकर किए जा रहे है, वायरल बिडीओ से क्षेत्र मे डर का माहौल बना रहे हैं, इन वीडियो की पुष्टी करने के लिए क्षेत्र के लोगो से जानकारी ली तो नया खुलासा सामने आया।
दरअसल पूरा मामला बुधनी विधानसभा अंतर्गत आने वाली भेरूंदा तहसील का है जहां वन विभाग द्वारा लगातार माफियाओं पर कार्यवाही की जा रही है, इस बात से परेशान होकर वन माफियाओं ने एक नया तरीका खोज निकाला है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। क्योंकि यहां पर वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इन दोनों सतर्क हैं और लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। कार्यवाही में पिछले हफ्ते में तकरीबन 20 मोटरसाइकिल जप्त की गई, क्योंकि यह मोटरसाइकिल सागौन की सिल्लियो का अवैध परिवहन कर रही थी, इसी बात से परेशान माफियाओं ने एक नया तरीका खोजा पहले तो उन्होंने एक फोटो जो की गूगल से उठाया और उस फोटो को क्षेत्र में वायरल किया और बताया कि सुनेड से लाचोर के रास्ते पर चुड़ेलन दिखाई दी, फिर अगले ही दिन एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बताया गया कि दो लोगों ने बिजला बजरंग कुटी के पास चुड़ेलन को रोते हुए देखा और उसका उन लोगों ने वीडियो बनाया। इस तरह से क्षेत्र में अंधविश्वास फैलाकर लोगों के अंदर डर पैदा कर रहे हैं ऐसे आपराधिक तत्व के लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए। क्योंकि यह लोग क्षेत्र में डर का माहौल बना रहे हैं और फर्जी वीडियो वायरल कर आफवाह फैलाने का काम किया जा रहा हैं। जिससे लोगों में डर दिखाई दे रहा है लोगों ने रात में घर से निकलना बंद कर दिया है हमारी चैनल इस तरह के अंधविश्वास की बातों की पुष्टि नहीं करती और ना ही हम इन अंधविश्वास से जुड़ी किसी भी बातों को बढ़ावा देते हैं। जिस तरह से कुछ लोग क्षेत्र मे अंधविश्वास फैला रहे है,।
0 Comments