Bottom Article Ad

त्रीयवार्षिक कार्यकाल पूरा हो जाने पर कार्यकारणी गठन के विस्तार के लिए चुनाव कराने की बैठक

मध्यप्रदेश कसौंधन वैश्य महासभा के आमसभा की बैठक 28-08-2022को शहडोल में आयोजित

ॐ कश्यपाय नमः
शहडोल (ओमप्रकाश गुप्ता)मध्यप्रदेश के कसौंधन वैश्य महासभा / महासमिति का त्रैवार्षिक कार्यकाल पूर्ण हो जाने पर मध्यप्रदेश कसौंधन वैश्य महासभा के आमसभा की बैठक का आयोजन  किया जा रहा है जिसमे नई कार्यकारिणी के गठन हेतु चुनाव प्रक्रिया सर्वसम्मति से तय नियमो से चुनाव कराकर नई कार्यकारिणी का गठन किया जाना है  

हम आपको बता दें कि बैठक की अध्यक्षता  कसौंधनश्री बृजकिशोर गुप्ता कार्यवाहक अध्यक्ष कसौंधन वैश्य महासभा / महासमिति मुख्यालय शहडोल करेगे
 गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के समस्त सम्माननीय कसौंधन स्वजातीय  सदस्यों को सूचित किया जाता है कि दिनाँक 28-08-2022 को शहडोल केशरवानी भवन ( धर्मशाला ) में आमसभा की बैठक रखी जा रही है जिसमे प्रदेश के आप सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं सदस्य ,प्रदेश के संरक्षक गण ,प्रदेश पदाधिकारी एवं सदस्य एवं ग्राम / नगर एवं जिले के अध्यक्ष , महामंत्री , सक्रिय एवं सम्मानित सदस्य आमंत्रित हैं ।हम आपको बता दें को इस बैठक में मुख्य कार्यक्रम इस प्रकार है।
10- 00 जलपान 
10- 30  गोत्र प्रवर्तक महर्षि कश्यप जी के छाया चित्र में माल्यार्पण एवं दीप  प्रज्ज्वलित कर आरती 11-00 बजे सभी आगन्तुकों एवम स्वजातीय बंधुओं का
  स्वागत 11-15 बजे प्रांतीय महासभा /   महासमिति के चुनाव
 प्रक्रिया पर सुझाव एवं चर्चाएं होंगी जिससे समाज को कैसे आगे की ओर बढ़ाने और विस्तार करने का कार्य समिति बनने के बाद जानकारी दी जाएगी। ततपश्चात
01-30 बजे भोजन
02-15 बजे चुनाव प्रक्रिया से संबंधित 
  आये सुझाव पर सर्व सहमति से निर्णय लेकर चुनाव नियमावली बनाना।
03-00 बजे चुनाव समिति का गठन
03- 30 बजे 90 प्रतिशत या इससे 
ऊपर अंक पाने वाले 10 वीं 12 वीं के क्षात्रों एवं ग्राम पंचायत  नगर पंचायत ,नगर परिषद ,
 नगर पालिका ,एवं नगर 
  निगम चुनाओ में विजयी प्रत्याशियों का सम्मान होगा।
04-00 बजे कार्यवाहक अध्यक्ष द्वारा मुख्य                                     चुनाव अधिकारी को पूर्व  
कार्यकारणी केअभिलेखो का हस्ताक्षर होगा।।


आप सभी का स्नेही कसौंधन बृजकिशोर गुप्ता
कार्यवाहक अध्यक्ष
कसौंधन वैश्य महासभा / महासमिति
मुख्यालय शहडोल मध्यप्रदेश

Post a Comment

0 Comments