Bottom Article Ad

*कल होगा कसौधन वैश्य महासभा समिति का शपथ ग्रहण




*उमरिया(ओमप्रकाश गुप्ता बिरसिंहपुर पाली)*
*विगत कुछ दिनों पहले पिछले 11 सितम्बर को मध्य प्रदेश प्रान्तीय कसौधन वैश्य महासभा का मतदान उमरिया के  कृष्णा गार्डन में सभी प्रांतीय सदस्यों के  द्वारा एवं सभी स्वाजातीय बंधुओ  की मौजूदगी में आयोजित किया गया था जिसमें निर्वाचन प्रक्रिया के अनुसार शहडोल के ब्रजकिशोर गुप्ता ने प्रचंड मतों के साथ विजय होते हुये अपनी जीत का परचम लहराया था,जिसको लेकर प्रांतीयअध्यक्ष एवं कार्य समिति के सभी पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह  कार्यक्रम कल दिनांक 17/ 12 /2023 को शहडोल के मानस भवन में सुबह 10  बजे से सुनिश्चित किया गया है बतादें शहडोल के ब्रजकिशोर गुप्ता ने दूसरी बार प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं जो कि अपने समाज को आगे गति देते हुए समाज के  विकास की ओर एवं एक माला के मोती की तरह एक साथ एकजुट होकर आगे कार्य को अंजाम देंगे ।गौरतलब है कि इस शपथ समारोह में  प्रदेश भर के सभी इकाई,जिले एवम प्रान्त से जुड़े के स्वाजातीय बंधुओ से   आग्रह है कि कल मानस भवन में उपस्थित हो कर कार्यक्रम को में भाग लें जिससे समाज के के प्रति जनजागरूकता के साथ कार्य प्रणाली को आगे मार्गदर्शन मिल सके*।

Post a Comment

0 Comments