रिपोर्टर बरकत खान
तखतगढ़ नगर पालिका में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन DAY - NULM के अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वीनिध योजना में संकल्प से सिद्धि अभियान का संचालन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा किया गया जो दिनांक 01/7/2021से 15 /08/2021 तक चलाया जायेगा । जिसके अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स व हाथ लारी वालों को 10000/- रुपए ऋण वितरण क्या जाना था था , जिसमें नगर पालिका द्वारा 89 आवेदन को ऋण की राशि का वितरण किया गया एवंम कुल 285 आवेदनों मेंस बैंकों द्वारा फोर्म स्वीकृत किए गए जिन्हें ऋण वितरण करने प्रक्रिया जारी की है सामुदायिक संगठन पूजा रावल
0 Comments