जनपद कन्नौज से बड़ी खबर
जनपद कन्नौज के थाना सौरिख के अंतर्गत आने वाले नादेमउ चौकी में किस तरह दबंगई हो रही है। खाकी वर्दी का किया जा रहा है दुरुपयोग ।आप इस वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं ।पीड़ित व्यक्ति आलोक कुमार निवासी मधुपुरी का ट्रैक्टर मूंगफली लदा हुआ चौकी पर खड़ा करवा लिया जाता है । बहुत मिन्नतें करने पर मूंगफली तो पीड़ित को दे दी जाती है। पर उसको ट्रैक्टर नहीं दिया जाता ।
पीड़ित आलोक कुमार चौकी,के कई चक्कर लगाता है चौकी इंचार्ज से गुहार लगाता है जब पीड़ित का ट्रैक्टर नादेमउ चौकी से नहीं छूटा तो पीड़ित उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की पर पीड़ित आलोक कुमार की कहीं भी कोई सुनवाई नहीं होती है।
आपको बता दें पीड़ित आलोक कुमार के गांव के ही रहने वाले पवन कुमार पुत्र मुन्ना लाल का कुछ लेन देन है । पीड़ित का आरोप है कि पवन कुमार ने नादेमउ चौकी में साठगांठ करके मेरा ट्रैक्टर पकड़वा दिया। इसके साथ ही पीड़ित का कहना है मुझे समझौता के लिए चौकी में बुलाया गया उसके बाद चौकी के अंदर ले जाकर मुझे बुरी तरह मारा-पीटा गया गाली गलौज की गई। मुझे धमकाया गया फिर मुझसे एक खाली पेज पर हस्ताक्षर करवा लिए गए ।
इसी बीच आपको यह भी बता दें की 1 महीने से खड़ा है ट्रैक्टर पर चौकी पर ट्रैक्टर का कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं । ना चालान किया गया ना अज्ञात में है तो आखिर क्यों खड़ा है 1 महीने से ट्रैक्टर । पीड़ित आलोक कुमार ट्रैक्टर का जैसे तैसे करके किस्त भर रहा है ।अब आगे आप खुद सुनिए पीड़ित की जुबानी ।
0 Comments