Bottom Article Ad

इंडियन प्रेस अलैवनेश एसोसिएशन की मासिक बैठक गढ़मुक्तेश्वर में की गई पत्रकारो दुवारा मीडिया क्लब

इंडियन प्रेस अलैवनेश एसोसिएशन की मासिक बैठक गढ़मुक्तेश्वर में की गई पत्रकारो दुवारा मीडिया क्लब की मांग 
संघ के अधिकारियो दुवारा मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेशः सरकार के के नाम दिया एस डी एम प्रह्लाद सिंह को ज्ञापन

जनपद हापुड़ थाना गढ़मुक्तेश्वर इंडियन प्रेस अलैवनेश एसोसिएशन आईपा पत्रकार संघ मीटिंग का आयोजन गढ़मुक्तेश्वर में किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने की संचालन मोहित गुप्ता दुवारा किया मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट इमरान अली रहे मीटिंग में राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि सभी पत्रकार साथी एकजुटता बनाए रखें संगठन में ही शक्ति है और अपने कार्य को ईमानदारी से अंजाम देने का कार्य करें कोई भी गलत कार्य ना करें अगर कोई पत्रकार गलत कार्य में लिप्त पाया जाता है तो उसे तुरंत प्रभाव से हटादिया जाएगा मीडिया क्लब की मांग पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सागर को निर्देश दिया उसके लिए सर्वसिमिति से मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेशः के नाम ज्ञापन तैयार कराया गया एस डी एम गढ़ को सभी पत्रकारो ने मिलकर सौपा मीटिंग में कहा कि आईपा एक ऐसा संगठन है जो कि भारत सरकार द्वार रजिस्टर्ड है अगर किसी पत्रकार साथी के साथ कुछ गलत होता है तो संगठन उसके साथ खड़ा हैआईपा के सचिव सुरेन्द्र शर्मा कॉर्डिनेटर up रुस्तम सिंह जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सागर ने कहा कि हम सभी पत्रकार साथियों को आपस के मनमुटाव को भूलाकर कार्य करना चाहिए और ईमानदारी से कार्य करने के साथ ही हम सभी पत्रकार साथियों को आईपा संगठन को मजबूत बनाने का कार्य करना चाहिए कई पत्रकार साथियों को तहसील स्तर पर जिम्मेदारी भी दी गई शिव कुमार रावत को जिला संरक्षक रिजवान चौधरी को हापुड़ तहसील प्रभारी गुलफाम हुसैन को हापुड़ तहसील अध्यक्ष प्रमोद शर्मा को हापुड़ तहसील उपाध्यक्ष रुचि कोरी को जिला संगठन मंत्री फरहीन उर्फ माही खान को जिला महामंत्री का पद देकर सम्मानित किया गया 
बाईट नेशनल सचिव सुरेन्द्र शर्मा
बाईट जिला अध्यक्ष भूपेंद्र

Post a Comment

0 Comments