लोकेशन - इटावा
रिपोर्टर - अमित कुमार कश्यप
चैनल - डीडी टुडे न्यूज़
पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जनपद इटावा के जनता ज्ञान विकास जूनियर हाई स्कूल वैदपुरा इटावा के विद्यार्थियों ने तिरंगा यात्रा निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया विद्यालय के विद्यार्थियों ने हर घर तिरंगा फहराने की शपथ ली विद्यालय के प्रधानाचार्य नेमिषराज भदौरिया जी ने इस तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तिरंगा यात्रा ने वेदपुरा गांव और वैदपुरा बाजार को जागरूक किया इस अवसर पर उपस्थित उप जिलाधिकारी सैफई सीओ सैफई श्रीमान राजीव यादव थाना अध्यक्ष वैदपुरा की टीम बच्चों के साथ उपस्थित होकर तिरंगा यात्रा को पूरा किया इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय का स्टाफ प्रधानाचार्य नेमिषराज भदौरिया सहायक अध्यापक पृथ्वीराज चौहान सर्वेश कुमार विजय पाल सिंह रिषव चौहान विनोद कुमार दलबीर राजपूत रामनरेश शाक्य रमेश सर सुरेंद्र यादव शिवदयाल राजपूत आदि शिक्षक उपस्थित रहे
0 Comments