Bottom Article Ad

जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार को मन्सूर नगर में समाजसेवी रामनरेश गुप्ता व अन्य श्रद्धालुओ ने वितरित किया शरबत,लोगों ने बढ चढकर चखा प्रसाद

। मंसूरनगर


संवाददाता। अनीश सिंह 




*पिहानी(हरदोई)* मंसूर नगर मे जेष्ठ माह के चौथे मंगलवार के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा बालाजी महाराज के आशीर्वाद व प्रसन्नता हेतु क्षेत्र में जगह जगह भंडारे किए गए।लोगों ने पूरी श्रद्धा के साथ बालाजी महाराज का पूजन अर्चन कर सम्पूर्ण विश्व के लिए मंगल कामनाएं कीं।भक्तों ने पूरी श्रद्धा के साथ बढ़-चढ़कर जगह-जगह शरबत, स्टाल लगाकर लोगों को वितरण किया।इस अवसर पर आयोजकों द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का यथासम्भव पालन किया गया। इसी क्रम में मंसूर नगर मे रामनरेश गुप्ता के आयोजन में  भक्तों द्वारा विगत वर्षो की सरबत का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों, महिलाओं,बुजुर्गों ने परसाद पाया।इस मौके पर अंकुर गुप्ता अनुज गुप्ता , शिवा गुप्ता , प्रियांशू गुप्ता , अंशुल यादव , अभिषेक राठौर ,राजीव,आदि ग्रामीण श्रद्धालुओं द्वारा विशाल शरबत भण्डारे का आयोजन किया गया।

Post a Comment

0 Comments