Bottom Article Ad

आसफपुर ब्लॉक पर पत्रकारो की एक मीटिंग हुई जिसमें सुलभ श्री वास्तव की हत्या पर गहरा दुःख जताया



ओरछी (बदायूं)15जून।आज यहां आसफपुर ब्लॉक पर पत्रकारो की एक मीटिंग हुई जिसमें सुलभ श्री वास्तव की हत्या पर गहरा दुःख जताया तथा दो मिनट का मौन रखा।
आज यहां आसफपुर ब्लाक पर ब्लाक स्तर के पत्रकारों की एक मीटिंग हुई इस मीटिंग में पत्रकारों पर बार-बार हो रहे प्राणघातक हमलों की घोर निंदा की तथा सभा की अध्यक्षता कर रहे नीरज प्रधान ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे लगातार हमलो मे हमारे कई साथी पत्रकारों ने अपने प्राणों का वलिदान किया है अगर हम पत्रकारों पर हो रहे हमलों को सरकार द्वारा तुरन्त ऐक्शन नही लिगा गया तो सब पत्रकार देश व्यापी आंदोलन करेंगे।
मीटिंग में पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की हत्या पर गहरा दुःख जताया तथा दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान के लिए प्रार्थना की। मीटिंग में नीरज प्रधान,सुधार कर शर्मा, वनटू शर्मा, आशीष शर्मा, अनिल कुमार, पुनीत ठाकुर, पंचू गोपाल, विक्रम मौर्या,देवश नाथ,दीपक ठाकुर आदि मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments