ब्रेकिंग न्यूज लगातार शाम 5 बजे तक..
1 - यूपी बोर्ड : इस सत्र में 20 जनवरी तक पूरा करना होगा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक का पाठ्यक्रम, बदली-बदली सी होगी पढ़ाई
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों को सत्र 2022-23 में 20 जनवरी तक सभी पाठ्यक्रम पूरे करने होंगे। इसमें कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के सभी पाठ्यक्रम शामिल हैं। अर्धवार्षिक लिखित परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में दूसरे व तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। कक्षा 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं एक से 15 फरवरी तक और कक्षा 9वी और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 16 से 28 फरवरी तक कराई जाएगी। यूपी बोर्ड ने इस सत्र के शैक्षिक कैलेंडर में स्कूलों को इन तिथियों का अनुसरण करते हुए स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य उसी के अनुरूप सुचारू रूप से संचालित करने को कहा है। अप्रैल महीने में देर से ही सही पर माध्यमिक स्कूलों में सत्र शुरू हो चुका है। अब जल्द ही गर्मी की छुट्टियां भी पड़ जाएंगी। अगस्त महीने में जितना भी सिलेबस पूरा हुआ रहेगा उसके आधार पर अंतिम सप्ताह में मासिक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले जुलाई के अंतिम सप्ताह में मासिक पाठ्यक्रम के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्नों यानी एमसीक्यू के आधार पर मासिक टेस्ट होंगे। इसके बाद नवंबर के अंतिम सप्ताह में भी वर्णनात्मक परीक्षा के आधार पर मासिक टेस्ट होंगे। वही दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट आयोजित किया जाएगा,इसीलिए माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 20 जनवरी 2023 तक सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम पूरे कराने को कहा है जिससे बोर्ड कक्षाओं के प्री बोर्ड और अन्य कक्षाओं वार्षिक परीक्षा का आयोजन और प्रयोगात्मक परीक्षा का आयोजन किया जा सके।
2 - नियुक्ति: राजीव कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, मोदी सरकार में निभा चुके हैं वित्त सचिव की जिम्मेदारी
राजीव कुमार देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे। न्याय एवं विधि मंत्रालय ने गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग के सबसे वरिष्ठ आयुक्त राजीव कुमार को इस पद पर नियुक्त किया है। वे 15 मई को सीईसी का पद संभालेंगे। गौरतलब है कि मौजूदा सीईसी सुशील चंद्रा का कार्यकाल 14 मई को पूरा हो रहा है।राजीव कुमार का जन्म 19 फरवरी, 1960 को हुआ था। वे 1984 बैच के आईएएस अफसर हैं। उन्होंने प्रशासनिक सेवाओं में 36 साल तक काम किया। केंद्र के कई मंत्रालयों के अलावा उन्होंने अपने बिहार-झारखंड कैडर में भी लंबे समय तक सेवाएं दीं। राजीव कुमार बीएससी के साथ वकालत में एलएलबी, पीजीडीएम और लोक नीति से एमए भी किया है। इसके अलावा उन्होंने सामाजिक, पर्यावरण-वन, मानव संसाधान, वित्त और बैंकिंग सेक्टर में भी काम किया है। वे फरवरी 2020 में ही केंद्रीय वित्त सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।राजीव कुमार को एक सितंबर 2020 को चुनाव आयोग में आयुक्त के तौर पर नियुक्ति मिली थी। नियमों के मुताबिक, चुनाव आयुक्त का कार्यकाल छह साल या 65 वर्ष की आयु (जो भी पहले हो) उस समय तक होता है। चूंकि, कुमार का जन्म फरवरी, 1960 को हुआ था, इसलिए उनका कार्यकाल 2025 तक है। यानी अगले विधानसभा चुनावों से लेकर 2024 के आम चुनाव तक राजीव कुमार की देखरेख में ही होने हैं।
3 - खैर क्षेत्र में छात्र ने छात्र को मारी गोली छात्र को गंभीर हालत में कराया जिला अस्पताल में भर्ती
थाना गभाना क्षेत्र के गांव के पिपलोट निवासी लकी सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह खैर सोमना रोड स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता है, लकी का कल किसी बात को लेकर साथी छात्रों से विवाद हो गया था जिसके चलते एक छात्र आज स्कूल में तमंचा लेकर आया और उसने लकी के ऊपर हमला बोलते हुए गोली मार दी जिसमें गोली लकी के पैर में लगी और लकी लहूलुहान हो गया और जमीन पर गिर पड़ा, इस दौरान गोली मारने वाला छात्र मौके से फरार हो गया। गोली की आवाज सुनकर आसपास खड़े छात्र और शिक्षक दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया सूचना मिलने पर छात्र के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि हमलावर छात्र की पुलिस तलाश में जुटी है अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर आती है तो उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
4 - अलीगढ़ बिजली चोरी के 20 साल पुराने मामले में माल प्रस्तुत न होने पर कोर्ट सख्त, 16 मई तक का दिया समय
बिजली चोरी के 20 साल पुराने एक मामले में न्यायालय में माल मुकदमा प्रस्तुत न होने पर कोर्ट ने नाराजगी जताई है। माल मुकदमा कोर्ट में दाखिल कराने के लिए एसएसपी को निर्देशित किया है,एडीजीसी प्रमोद कुलश्रेष्ठ के अनुसार सात जून 2002 को उपखंड अधिकारी ओम प्रकाश सीपी सिंह, विजयपाल दीक्षित, एसएसओ अजय कुमार कुली गांव माड में कल्लू को अवैध रूप से आटा चक्की चलाते हुए पाया था। मौके से 10 एमएम की 96 मीटर केबल, दस एचपी की बिना नंबर प्लेट की मोटर कब्जे में ली थी। पाली मुकीमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के साथ माल भी दाखिल किया था। तब से कोई भी माल मुकदमा न्यायालय में पेश नहीं किया गया। माल मुकदमा पेश होने के संबंध में माननीय न्यायालय द्वारा कई बार पत्र लिखे जा चुके किंतु माल मुकदमा थाने से न्यायालय में पेश नहीं किया गया। न्यायालय ने एसएसपी अलीगढ़ को इस आशय का पत्र भेजा कि कि 16 मई 22 को उक्त माल मुकदमा न्यायालय में प्रस्तुत करने के थाना पाली मुकीमपुर को निर्देशित कर कार्यवाही से न्यायालय को प्रत्येक स्थिति में अवगत कराना सुनिश्चित करें । इस पत्र की एक प्रति पुलिस महानिदेशक को भी दी गई है।
5 - यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य: अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को भेजा पत्र, आज से ही नियम लागू कराने के निर्देश
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के रजिस्ट्रार ने सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा है कि प्रत्येक मदरसे में प्रातः कक्षा शुरू होने से पूर्व दुआ के साथ राष्ट्रगान गाना भी अनिवार्य होगा। 12 मई से इसे अनिवार्य रूप से लागू करने के लिए कहा गया है।
6 - याचिका खारिज: नहीं खुलेंगे ताजमहल के बंद दरवाजे, हाईकोर्ट की टिप्पणी - कल आप कहेंगे कि मुझे जज के चेंबर में जाना है
ताजमहल के बंद 20 दरवाजों को खोलने की गुजारिश वाली याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय व न्यायमूर्ति सुभाष विद्यार्थी की खंडपीठ ने आज अपराह्न सवा दो बजे मामले की सुनवाई करते हुए याचिका को खारिज कर दिया। याचिका अयोध्या के डॉ. रजनीश सिंह ने दायर की थी। याचिका में इतिहासकार पीएन ओक की किताब ताजमहल का हवाला देते हुए दावा किया गया कि ताजमहल वास्तव में तेजोमहालय है, जिसका निर्माण 1212 एडी में राजा परमार्दी देव ने कराया था,याचिका में यह भी दावा किया गया कि ताजमहल के बंद दरवाजों के भीतर भगवान शिव का मंदिर है। याचिका में अयोध्या के जगतगुरु परमहंस के वहां जाने और उन्हें भगवा वस्त्रों के कारण रोके जाने संबंधी हालिया विवाद का भी जिक्र किया गया। याची ने ताजमहल के संबंध में एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी (तथ्यों का पता लगाने वाली समिति) बनाकर अध्ययन करने और ताजमहल के बंद करीब 20 दरवाजों को खोलने के निर्देश जारी करने का आग्रह किया है। जिससे सत्यता सामने आ सके,हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई में याचिकाकर्ता रजनीश सिंह के वकील ने कहा कि देश के नागरिकों को ताजमहल के बारे में सच जानने की जरूरत है। याचिकाकर्ता ने कहा- मैं कई आरटीआई लगा चुका हूं। मुझे पता चला है कि कई कमरे बंद हैं और प्रशासन की ओर से बताया गया कि ऐसा सुरक्षा कारणों की वजह से किया गया है,याचिकाकर्ता ने कहा कि हमें उन कमरों में जाने की अनुमित दीजिए। इस पर कोर्ट ने तंज कसा कि कल को आप कहेंगे हमें माननीय न्यायाधीशों के चेंबर में जाना है। पीआईएल सिस्टम का मजाक मत बनाइए। याचिकाकर्ता ने कहा कि मुझे थोड़ा वक्त दें, मैं इस पर कुछ फैसले दिखाना चाहता हूं। इस पर अदालत ने कहा कि यह याचिका मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है और अब आप ये सब कर रहे हैं। इस मुद्दे पर आप मेरे घर आइए और हम इस पर बहस करेंगे लेकिन अदालत में नहीं।
7 - शेयर बाजार धड़ाम: सेंसेक्स में आई 1158 अंकों की बड़ी गिरावट, निफ्टी टूटकर 15800 पर पहुंचा
शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई, जो बीते दिनों से कहीं ज्यादा बढ़ी है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला 1158 अंक या 2.14 फीसदी फिसलकर 52,930 के स्तर पर आ गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 359 अंक श 2.22 फीसदी की गिरावट के साथ 15,808 के स्तर तक लुढ़क गया।इससे पहले कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बीएसई का सेंसेक्स 589 अंक या 1.09 फीसदी टूटकर 53,499 के स्तर पर खुला था, जबकि एनएसई के निफ्टी ने 169 अंक या 1.05 फीसदी की गिरावट के साथ 16000 के नीचे 15,998 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। खुलने के तुरंत बाद ही दोनों सूचकांकों में गिरावट और तेज हो गई और शुरुआती एक घंटे में ही सेंसेक्स 1027 अंक तक फिसल गया था।बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले, लेकिन दिनभर के कारोबार के बाद लाल निशान पर बंद हुए थे। सेंसेक्स 276 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 54,088 के स्तर पर, जबकि निफ्टी 73 अंक या 0.45 फीसदी फिसलकर 16,167 के स्तर पर बंद हुआ था।
8 - अलीगढ़ से आठ साल बाद आया फैसला, दो बहनों की हत्या के दोषी को सुनाई आजीवन कारावास
अलीगढ़ क्वार्सी में आठ साल पहले छर्रा अड्डा के पास दो बहनों की हत्या के मामले में एडीजी-12 की अदालत में दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 30 हजार रुपए के जुर्माने से भी दंडित किया है,एडीजीसी प्रमेंद्र जैन ने बताया कि इस संबंध में क्वार्सी क्षेत्र के प्रवेश कुमार कौशिक ने मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें कहा था कि 25 दिसंबर 2014 को दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब मेरी पुत्री कुमारी सरिता शिक्षा प्रेरक की ट्रेनिंग के लिए छोटी बहन कुमारी रानु के साथ छर्रा बस अड्डे से आ रही थी। तभी गांव के ही सूरज पुत्र मोहर सिंह ने दोनों का पीछा करना शुरू कर दिया। जान से मारने की नीयत से दोनों पुत्रियों को चाकू से घायल कर जमीन पर गिरा दिया। लोगों ने व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसने अपने चाकू से गला काट लिया। तीनों घायलों को वरुण अस्पताल भर्ती कराया गया था। घायल हुई सरिता की घटना के तीन दिन बाद मौत हो गई थी, जबकि रानू की एक साल बाद मौत हुई थी। इस मामले में कोर्ट ने बुधवार को सूरज को दोषी करार दिया था।
9 - अलीगढ़ टेरा सॉफ्टवेयर कम्पनी के दफ्तर पर श्रम विभाग का छापा
अलीगढ़ श्रम विभाग की टीम ने स्वर्णजयंती नगर स्थित टेरा कम्पनी के दफ्तर पर छापा मारा। टीम ने वहां मौजूद सहायक मैनेजर से कम्पनी, श्रम विभाग में पंजीकरण और कर्मचारियों व भुगतान आदि का अभिलेख दिखाने को कहा, लेकिन वह कोई अभिलेख नहीं दिखा सके। अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए कम्पनी को सप्ताह भर का समय दिया है।बिजली निगम में नवंबर माह से टेरा कम्पनी बिलिंग का कार्य कर रही है। शहर में करीब 100 तो ग्रामीण इलाकों को 300 से अधिक मीटर रीडर से बिलिंग कार्य कराया जा रहा है। कम्पनी मीटर रीडरों को प्रति मैनुअल बिल व कलेक्शन के चार रुपये और प्रोप बिलिंग के 4.75 रुपये के हिसाब से भुगतान कर रही है। बिलिंग का कार्य कर रहे मीटर रीडरों को दो कम्पनी टेरा और वैभू कम्पनी से मानदेय दिया जा रहा है। टेरा कम्पनी से मानदेय लेने वाले मीटर रीडर का दिसंबर से फरवरी तक का पीएफ कटा है। जबकि वैभू कम्पनी से मानदेय लेने वाले किसी भी मीटर रीडर का पीएफ नहीं कटा है। यही नहीं ईएसआई किसी भी मीटर रीडर का नहीं कटा है। ऐसे में मीटर रीडरों ने इसकी शिकायत उप श्रमायुक्त ने की थी। उप श्रमायुक्त सियाराम ने लेबर इंस्पेक्टर हिमांशु अग्रवाल व जीतेंद्र सिंह की टीम गठित कर दी। उप श्रमायुक्त के आदेश पर टीम ने बुधवार को टेरा कम्पनी के दफ्तर का औचक निरीक्षण किया। जहां कम्पनी के सहायक मैनेतर अरुण कुमार मिले। अरुण ने जोनज मैनेजर प्रेर राठौर से अधिकारियों की बात कराई। अधिकारियों ने उन्हें सप्ताह भर में और बिजली निगम से हुए कांट्रेक्ट की काफी व अन्य अभिलेख विभाग में जमा करने का समय दिया है।
10- निलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाएं कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 23 मई तक करें आवेदन
जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी मनीष कुमार ने अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण उप्र शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार से अधिकृत संस्था निलिट से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर पर कार्यरत संस्थाओं के माध्यम से ओ-लेबल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराया जाना है। उन्होंने कहा कि इच्छुक संस्थाएं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट http:backwardwelfare.up.nic.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in के माध्यम से 16 मई से 23 मई 2022 के मध्य अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिन्ट आउट समस्त अभिलिखों एवं विवरणों के साथ संलग्न कर उसकी हार्डकॉपी निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ कार्यालय में 23 मई 2022 की सांय 5 बजे तक उपलब्ध कराने पर ही आवेदन मान्य होगा। उन्होंने बताया कि योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी, दिशा-निर्देश एवं समय सारणी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, इसके साथ ही अन्य जानकारी विकास भवन स्थित कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी से प्राप्त की जा सकती है।
11- अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र में युवक ने किया तीसरा निकाह, दूसरी पत्नी को दिया तीन तलाक
अलीगढ़ के क्वार्सी क्षेत्र के धौर्रा माफी इलाके की एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक देते हुए तीसरा निकाह कर लिया। महिला ने इस मामले में पति, सास, देवर सहित चार पर मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी। वह एक मासूम बच्ची की मां है। पति ने अपनी नौकरी के दौरान उसे कतर देश की राजधानी दोहा में भी रखा था। वहां भी मारपीट करता था,फिरदौस पुत्री इसरार अहमद निवासी धौर्रा माफी के द्वारा दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार उसका निकाह 7 नवंबर 2009 को फहद अली खां पुत्र प्यारे मियां निवासी धौर्रा माफी, हादी नगर निकट अब्दुल्ला मस्जिद, क्वार्सी के साथ हुआ था। निकाह में करीब 15 लाख रुपया खर्च किए थे। परंतु दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं हुए। फहद अली खां, सास राना बेगम, रिश्तेदार मुदस्सर अली खान, देवर फैजान खां पांच लाख रुपये की मांग करने। इसके बाद पति अपने साथ कतर देश की राजधानी दोहा में ले गया। वहां वह काम करता है। वहां पर भी मारपीट की, जिसकी शिकायत ई-मेल पर भाई शाहनवाज खान ने की थी। इसके बाद वहां से भारत वापस लाया गया। पति ने वीजा- पासपोर्ट भी गायब कर दिया। इसी दरम्यिान मालूम हुआ कि पति पहले भी निकाह कर चुका है। 8 मई को सूचना मिली की पति ने तीसरी शादी कर ली है। इस पर वह ससुराल गई। वहां उसके साथ मारपीट की गई। पति फहद ने इसी दौरान तीन तलाक दे दिया। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि मामलेमें मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
12- ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, परिवार में मचा कोहराम
थाना क्वार्सी क्षेत्र के जमालपुर मौलाना आजाद नगर निवासी 55 वर्षीय रोहताश कुमार पुत्र हरिश्चंद्र रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह 6 बजे घर से टहलने के लिए निकले थे जैसे ही वह लोको कॉलोनी रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए जिन की मौके पर मौत हो गई मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के सब की तलाशी लेने पर जेब में मिले आधार कार्ड के पते पर परिजनों को सूचना दे दी जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवार जन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े जहां मृतक के छोटे भाई प्रदीप कुमार ने दी मृतक अपने पीछे पत्नी गीता देवी तीन बेटे भाई बहनों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया।
13- गाय ने वृद्धा को पटक-पटक कर किया घायल परिजनो ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती
थाना गांधी पार्क क्षेत्र के महेंद्र नगर बैंक कॉलोनी निवासी रामबेटी पत्नी ग्यासी राम रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह अपनी दुकान पर बैठी थी तभी अचानक कुछ सामान लेने के लिए आगे बढ़ी तभी अचानक पड़ोसी उदयवीर ने अपने पशुओं को खोल दिया, इसी दौरान गाय ने वृद्धा को घेर लिया और पटक-पटक कर घायल कर दिया, वृद्धा की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए, गाय को डंडे मार कर मौके से भगाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आए जहां वृद्धा का उपचार चल रहा है।
14 - मडराक क्षेत्र में बाइक सवार पेड़ से टकराया, मौके पर मौत
जनपद हाथरस कोतवाली क्षेत्र के गांव बरसे निवासी मुकेश कुमार (40 वर्षीय) पुत्र रामजीलाल धान मिल में मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था बुधवार की रात्रि बाइक द्वारा अपने दोस्त विनोद व राजकुमार के पास खैर जा रहा था दोनों से मिलने के लिए जैसे ही वह मडराक क्षेत्र कोठिया शाहपुर पर पहुंचा ही था कि तभी अचानक बाइक असंतुलित हो गई और पेड़ से जा टकराई जिससे व्यक्ति कुछ देर तड़पने के बाद मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने बाइक के कागजों के आधार पर परिजनों को सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया परिवारी जन पोस्टमार्टम हाउस पर आ गई मृतक के ताऊ के बेटे रामप्रकाश ने बताया कि अपने दोस्तों से मिलने के लिए खैर जा रहा था मृतक अपने पीछे पत्नी रेखा दो बेटी एक बेटा भाई बहनों को रोते बिलखते हुए छोड़कर चला गया।
15- मुसीबत बन रहे आवारा पशु, सांड से टकराकर वृद्ध की मौत
टप्पल क्षेत्र के गांव नूरपुर में आज एक सांड ने एक वृद्ध को सीग से टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ ही समय में वृद्ध की मौत हो गई। बताया जाता है कि पन्नालाल पुत्र लोहरी उम्र 55 वर्ष निवासी गांव नूरपुर अपनी मूंग की फसल में खेत पर पानी लगा रहा था। तभी वहां एक सांड पहुंच गया। उसने वृद्ध के पेट में सीग घुसा दिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गई । पन्नालाल गंभीर रूप से घायल हो गया ।आस पड़ोस के लोग दौड़े वह पन्नालाल को टप्पल निजी अस्पताल में लेकर आ गये। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक पन्नालाल एक पुत्र गजराज सिंह व 2 पुत्रियां है ।तीनों शादीशुदा है। पत्नी का पूर्व में देहांत हो चुका है।
0 Comments