Bottom Article Ad

बीती रात घर के अंदर सो रही महिला पर दबंगों ने किया हमला।।

कन्नौज



रिपोर्टर, उपेन्द्र चतुर्वेदी


कन्नौज के सौरिख में आने बाली चौकी खड़नी के प्रार्थी गुड्डी पत्नी लालू खा निवासी खड़नी बीती रात 1 बजे बीती रात्रि में खुर्शीद आलम ,,फ्रीडम,, पुत्र अंजील अली बीआया और मुझे बिस्तर पर दबोच लिया और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा और जब विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगा।


और मेरे बच्चो को भी मारा पीटा शोरगुल होने पर खुर्शीद जान से मारने की धमकी देकर भाग गया तभी खुर्शीद परिजन अंजिल अली पुत्र मकदूम आरिफ ब सादाब पुत्र अंजील अली आदि लोग आ गय और हम सभी लोगो की मारपीट करने लगे और घर पर रखे 2 मोबाइल भी छीन ले गय मामले की तहरीर सौरिख थाने में दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments