लोकेशन कन्नौज
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ कन्नौज कुंवर देवेन्द्र सिंह
नवागंतुक जिलाधिकारी की पहली पत्रकार वार्ता
नव जिलाधिकारी सुभ्रांत शुक्ल ने जिला मुख्यालय पहुंच कर विधिवत कार्यभार ग्रहण करते हुए उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य करना उनकी प्राथमिकता होगी। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करना अहम लक्ष्य होगा। यह विचार जिला धिकारी ने पत्रकार वार्ता में व्यक्त किए। अपने बारे में बताया कि वे २०१३ बैच के जिलाधिकारी है। वे मुख्य मंत्री के विशेष सचिव भी रह चुके हैं। इससे पहले वे चित्रकूट के जिलाधिकारी थे। मीडिया को अपना तथा सरकार का अनन्य सहयोगी बताते हुए कहा कि आप लोग निष्पक्ष रूप से कार्य करे आपको हर संभव जानकारी सूचना विभाग के माध्यम से मिलती रहेगी। आगामी १५ अगस्त को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा७५ वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में भव्य आकर्षक ढंग से मनाए जाने की पहल पर असली जामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। हर आम नागरिक आजादी का मतलब समझे व तिरंगे को सलामी दे। उपस्तिथि वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने जिलाधिकारी को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
0 Comments