लोकेशन कन्नौज
रिपोर्टर ब्यूरो चीफ कन्नौज कुंवर देवेन्द्र सिंह
प्रदेश में चल रहा राम राज्य
लखनऊ में आयोजित मंडल रेंज जोन तथा जिले के समस्त वरिष्ठतम अधिकारियों को एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कहा कि आप लोग सांसद विधायक तथा अन्य जन प्रतिनिधियों के फोन हर हाल में स्वीकार किया करे। यदि आप विशेष परिष्टिथियो में व्यस्त हैं तो कॉल बैक अवश्य करें। इसके अलावा पत्रकारों का भी विशेष रूप से ख्याल रखे। वे समाज के सजग प्रहरी की भूमिका निभा रहे हैं। सम्मान का विशेष ध्यान रखें। शस्त्र प्रदर्शन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। कांवड़ यात्रा को सुगम बनाने का हर संभव प्रयास किया जाए। स्वतंत्रता सप्ताह को सफल बनाने के टिप्स दिए। सभी अधिकारी एम पी एम एल ए व पत्रकार बंधुओ से विनम्रता पूर्वक बात करेंगे। उनके फोन स्वीकार करेगे। अग र कहीं व्यस्त हैं फोन य दि नहीं उठ पाया है तो आप कॉल बैक अवश्य करें। मुख्य मंत्री के इस कदम का मीडिया जगत ने हृदय से आभार व्यक्त करते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया है।
0 Comments