Bottom Article Ad

सड़क दुर्घटना में मृत गाय माता को ग्रामीणों ने मिलकर सफेद कपड़ा उड़ा कर अंतिम संस्कार किया

 औरैया, ब्यूरो राम गोपाल परिहार

 जनपद औरैया थाना एरवाकटरा के अंतर्गत उमरेन कल रात्रि मेन रोड पर गाय माता किसी अज्ञात गाड़ी से टकराई घटनास्थल पर ही गौ माता की दर्दनाक मौत हो गई सुबह होते ही समाजसेवी व जनसेवक धीरज गुप्ता ने जेसीबी मशीन द्वारा गाय माता को सफेद कपड़ा में उड़ा कर जेसीबी मशीन से  उठाकर सुरक्षित जगह पर ले जाकर गड्ढा खोदकर गाय माता का अंतिम संस्कार किया इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीण मालिक यादव पिंटू यादव डॉक्टर विश्वनाथ अनार सिंह पंकज गुप्ता अशोक शाक्य हाफिज जी अन्य ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे एकत्र सभी ग्रामीणों में गाय माता को लेकर अनन्य सेवा भाव देखने को मिला?

Post a Comment

0 Comments