Bottom Article Ad

खंड शिक्षा अधिकारी ने दिए सफल छात्रों को शील्ड व प्रमाण पत्र

बच्चो के खिले चेहरे पुरस्कार पाकर
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन चौधरी बनवारीलाल महाविद्यालय हसेरन में किया गया। जिसमें विकास खंड के समस्त परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालय के कक्षा 6,7,8 के 122 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 3 बच्चों को प्रतिभाग करना था। प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 11 बच्चों का चयन किया गया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय से 3, कम्पोजिट विद्यालय रेरीरामपुर से 3, उच्च प्राथमिक विद्यालय निजामपुर द्वितीय से 2, उच्च प्राथमिक विद्यालय वसवारी,कम्पोजिट विद्यालय जरिहापुर,कम्पोजिट विद्यालय नेकपुर से 1 बच्चे का चयन किया गया।कम्पोजिट विद्यालय की दीक्षा प्रजापति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इन 11 छात्र/छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार द्वारा शील्ड, प्रमाणपत्र, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा की तैयारी हेतु किताब एवं 370 रुपए की धनराशि प्रदान की गई। बाकी सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।इस अवसर पर एआरपी वसीम अहमद, बृज पाल सिंह भदौरिया, शिवमंगल सिंह, विनय कुमार,प्रभात कुमार, दिनेश प्रताप सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments