कन्नौज पुलिस ने रामस्वरूप पुरवा में गांव मे भारी मात्रा में असला फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल इत्र और इतिहास की नगरी कन्नौज में मिनी चंबल के नाम से चर्चित रही कटरी क्षेत्र में पुलिस ने छापामारी करd असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया अस्सलाहओ का जखीरा समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीं पुलिस ने असला बनाने के उपकरण भी जप्त किए पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
सदर क्षेत्रधिकारी प्रियंका बाजपेई ने बताया कि विगत कई महीनों से कटरी क्षेत्र में अस्सलाहा फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिल रही थी जिसके चलते पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर पुलिस ने सुराग रस्सी तेज कर दी और बुधवार की सुबह शहर कोतवाल आलोक कुमार दुबे ने भारी पुलिस बल के साथ कटरी क्षेत्र के गांव रामस्वरूप पुरवा में छापामारी करते हुए गांव चिंतामणि निवासी पराग पुत्र मिश्रीलाल को रंगे हाथों दबोच लिया वही एक आरोपी मौके से फरार हो गया छापामारी में पुलिस ने चार तमंचा एवं दो राइफल सहित पांच कारतूस भी बरामद किए हैं इसके अलावा पुलिस ने भारी मात्रा में असला बनाने के उपकरण भी जप्त कर लिए पकड़े गए आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिँह ने बताया की अवैध रूप से संचालित नाजायज शस्त्र फैक्ट्री व नाजायज 4 अदद तमंचा देशी 315 बोर नाजायज व 2 अदद रायफल व 5 अदद खोखा कारतूस मय असलहा बनाने के उपकरण के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया एक आरोपी अभी फरार है जल्द ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.

0 Comments