Bottom Article Ad

👉विधायक नाहिद हसन को रात में चित्रकूट जेल स्थानांतरण सरासर गलत....... अनस गुर्जर

गंगोह, सहारनपुर
रिपोर्ट...हसीब ख़ान


 👉राजनीतिक द्वेष के चलते विधायक के साथ हो रहा है सौतेला व्यवहार..... अनस गुर्जर

👉मुजफ्फरनगर से चित्रकूट जेल में स्थानांतरण होने पर सपा विधायक नाहिद हसन के कट्टर समर्थक चौधरी अनस गुर्जर ने बताया कि.... विधायक नाहिद हसन को सरकार झूठे मुकदमे लगा कर उत्पीड़न कर रही है। नाहिद हसन गरीब मजदूरों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते है। धर्म व जात- पात को ना देखते हुए... हर संभव मदद का प्रयास करते हैं।
आपको बता दें कि जनपद शामली के कैराना विधानसभा सीट से सपा के मौजूदा विधायक नाहिद मुनव्वर हसन पिछले छह-सात महीने से मुजफ्फरनगर जेल में बंद थे। जिन्हें हाल ही में चित्रकूट जिले में स्थानांतरण कर दिया गया है।
चौधरी अनस गुर्जर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि.... चित्रकूट जेल में स्थानांतरण बड़े अपराधियों का किया जाता है। जबकि विधायक एक जनप्रतिनिधि है। सपा नेता अनस गुर्जर ने सरकार से मांग की है कि नाहिद हसन को वापस मुजफ्फरनगर जिला जेल लाया जाए। जिससे उनके क्षेत्र की जनता को उनसे मिलने में दिक्कत का सामना ना करना पड़े।!!!

Post a Comment

0 Comments