Bottom Article Ad

एंबुलेंस में जन्मी बच्ची आशा मुन्नी देवी द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया

 औरैया
रिपोर्टर ब्यूरो रामगोपाल परिहार 
जनपद औरैया थाना ऐरवा कटरा क्षेत्र के दलालपुर निवासी राम कुमार की पत्नी पूजा देवी (25) को शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। इस पर परिजनों ने आकस्मिक सेवा के लिए 108 नंबर पर फोन किया।
ऐरवा कटरा सीएचसी क्षेत्र की 108( UP 32EG4715) एंबुलेंस राम कुमार के घर पहुंच गई। पायलट रोहित कुमार और ईएमटी सुमित कुमार एंबुलेंस से प्रसूता को अस्पताल ले जा रहे थे। इस बीच रास्ते में महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। एम्बुलेंस स्वास्थ्य कर्मियों ने महिला के परिजन व आशा मुन्नी देवी की मौजूदगी में एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया। पूजा ने स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है। एंबुलेंस कर्मियों ने जच्चा-बच्चा को ऐरवा कटरा सरकारी असपताल में भर्ती कराया है।

Post a Comment

0 Comments