Bottom Article Ad

कन्नौज के एक गांव में मां गोमती देवी बुद्ध विहार मे सड़क पानी बिजली अभी तक नहीं ग्रामीण परेशान

रिपोर्टर रामगोपाल परिहार 
जनपद कन्नौज के तहसील छिबरामऊ के अंतर्गत मां गोमती देवी बुद्ध विहार ग्राम अटिया पोस्ट हथिन निवासी पूज्य भिच्छू ज्ञान रतन मां गोमती देवी बुद्ध विहार संरक्षक मां गौतमी देवी बुद्ध विहार के लिए ना तो सड़क मार्ग ना ही पानी की व्यवस्था है और ना ही आज दिन तक बिजली की व्यवस्था की गई इन समस्याओं को लेकर मां गौतमी देवी बुद्ध विहार के ग्राम वासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिस गांव में सड़क मार्ग और पानी की व्यवस्था तथा विद्युत आपूर्ति न आने पर ग्रामीणों का बुरा हाल है ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को भेजा प्रार्थना पत्र के माध्यम से की कि हमारी समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जाए और हमारे मां गौतमी बुध विहार मैं सड़क मार्ग पानी की व्यवस्था एवं विद्युत आपूर्ति आने की व्यवस्था कराई जाए जिसे समस्त ग्रामवासी उसका आनंद लेकर अपना जीवन यापन कर सकें

Post a Comment

0 Comments