रिपोर्टर रामगोपाल परिहार
जनपद औरैया तहसील बिधूना के अंतर्गत आने वाले कस्बा उमरैन करीब 2 वर्ष से आशा देवी पति राकेश कुमार छप्पर व टीन में पीड़िता रहने को मजबूर सुनने वाला कोई नहीं शासन प्रशासन के अधिकारियों से लगा रही गुहार लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही आवास के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता लेकिन कोई सुनवाई नहीं इस बार पीड़िता माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार नाथ सरकार से लगा रही गुहार पीड़िता ने बताया कि मैंने कई बार शिकायती पत्र दिए लेकिन आवास का लाभ नहीं पीड़िता ने कहा कि हमें एक आवास व शौचालय का लाभ दिया जाए जिससे हम सभी पारिवारिक जन सकुशलता पूर्वक अपना जीवन यापन कर सकें।
0 Comments