Bottom Article Ad

कसौधन वैश्य महासभा की प्रादेशिक समीक्षा बैठक का भव्य आयोजन

उमरिया--ओमप्रकाश गुप्ता
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली  कसौधन वैश्य धर्मशाला में कसौंधन वैश्य महासभा समिति मध्य प्रदेश के तत्वाधान में   
आगामी 7 जनवरी 2025 को प्रान्तीय श्री कसौधन वैश्य महासभा समिति मध्य प्रदेश की प्रादेशिक वार्षिक समीक्षा बैठक का भव्य आयोजन सुनिश्चित किया गया है बता दें बैठक के आयोजक एवं निवेदक कसौधन  महासभा समिति मध्य प्रदेश होगी यह बैठक प्रान्तीय अध्यक्ष श्री बृजकिशोर गुप्ता जी के  अध्यक्षता में संपन्न होगी कसौधन वैश्य महासभा के प्रांतीय महामंत्री घनश्याम दास जी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से प्रान्तीय संरक्षक, पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य प्रदेश के समस्त सामाजिक, चिंतनशील ,वरिष्ठ, विशिष्ट एवं सक्रिय आमंत्रित सदस्यों जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री, ब्लॉक, नगर,ग्राम अध्यक्ष महामंत्री को आमंत्रित किया गया है, इस बैठक में पूर्व निर्धारित एजेंडों के अनुसार चर्चा की जाएगी। इसके अलावा प्रदेश के जिन सामाजिक बंधुओं को प्रादेशिक वार्षिक समीक्षा बैठक में सामाजिक उत्थान एवं संरचना हेतु अपने सुझाव देना है वह सभी आमंत्रित हैं सभी का स्वागत है जिन भी सामाजिक बंधुओं के विचार सुझाव हो वो लिखित में बैठक के पूर्व भिजवाने का कष्ट करें जिससे सभी के विचारों और सुझावों पर चर्चा कराई जा सके।

Post a Comment

0 Comments