गुरसहायगंज, कन्नौज।
शहर में अनियमित और अवैध रूप से संचालित हो रहे ई-रिक्शा और अन्य वाहनों पर यातायात विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शासन के निर्देश पर रविवार से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत यातायात उप निरीक्षक अरशद अली के नेतृत्व में नगर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर सघन जांच की गई।
अभियान के दौरान रामगंज तिराहा, पीडब्ल्यूडी तिराहा, कस्बा चौकी चौराहा जैसे क्षेत्रों में वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। वहीं नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई भी की गई। चेकिंग के दौरान 2 ई-रिक्शा और 1 टेंपो को जब्त कर कोतवाली गुरसहायगंज में खड़ा किया गया, जबकि 20 अन्य वाहनों के चालान किए गए।
टीएसआई अरशद अली ने बताया कि बिना फिटनेस, बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट, बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेजों के बिना चलने वाले वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगामी 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।
इस अभियान में कांस्टेबल संदीप कुमार और होमगार्ड चैन सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।
DD Today के लिए – रामगोपाल परिहार की रिपोर्ट।
0 Comments